सिंधी दाल पकवान(Sindhi Dal pakwan recipe in Hindi)

Varsha Chandani
Varsha Chandani @varshachandani

#GA4
#Week9
#maida
सिंध प्रांत के प्रसिद्ध दाल पकवान।

सिंधी दाल पकवान(Sindhi Dal pakwan recipe in Hindi)

#GA4
#Week9
#maida
सिंध प्रांत के प्रसिद्ध दाल पकवान।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
4 लोग
  1. पकवान बनाने के लिए
  2. 250 ग्राममैदा
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1 बड़ा चम्मचतेल
  6. पानी आवश्यकता अनुसार
  7. तेल तलने के लिए
  8. दाल बनाने के लिए
  9. 200 ग्राममूंग दाल
  10. 100 ग्रामचना दाल
  11. 2-3हरी मिर्च कटी हुई
  12. 1पयाज़ कटा हुआ
  13. 1बड़ा टमाटर बारीक कटा हुआ
  14. हरा धनिया
  15. 1 चम्मचजीरा
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मचअमचुर पाउडर
  18. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. नमक स्वादानुसार
  20. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  21. तेल तड़के के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    एक बर्तन में मैदा लेकर लेकर उसमें अजवाइन, नमक और मोयन डाल कर अच्छे से मिक्स करके मुलायाम आटा गूथ ले 20 मिनट तक आटे को ढक कर रख दे।

  2. 2

    अब इस आटे की लोई बना कर पतला बेल लें और उसमें छोटे छोटे कट लगा ले ताकि वे फुले नही।

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गरम करे मध्यम आंच पर पकवान को सुनहरा होने तक दोनों तरफ से तले।

  4. 4

    पकवान तैयार है।

  5. 5

    दाल बनाने के लिए- मूंग दाल और चना दाल को मिक्स करें आधे घंटे के लिए भिगो कर रखे कुकर में दाल और हल्दी पाउडर डाल कर 2 सिटी आने तक पका लें।

  6. 6

    कुकर का ढक्कन हटाकर दाल मैशर से मैश करें उसमें थोड़ा पानी, नमक,लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिक्स करें।

  7. 7

    अब किसी चौडे बर्तन में दाल डाले उसमें कटा हुआ पयाज़, टमाटर, हरी मिर्च डालें। फिर उसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अमचुर पाउडर, थोड़ा सा नमक का मिश्रण बनाकर डाले।

  8. 8

    तड़का लगाने के लिए तेल गरम करे उसमें जीरा भून लें और दाल के ऊपर डाले हरे धनिया से घानिष करे ।

  9. 9

    तैयार है गरमा गरम सिंधी दाल पकवान।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Varsha Chandani
Varsha Chandani @varshachandani
पर

Similar Recipes