खांडवी (Khandvi recipe in Hindi)

Yogi Patel
Yogi Patel @cook_26793818

#flour1
बेसन से बनी टेस्टी खांडवी

खांडवी (Khandvi recipe in Hindi)

#flour1
बेसन से बनी टेस्टी खांडवी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 लोग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 3 कटोरीछाछ
  3. 2मिर्च
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. चुटकीहल्दी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 2 चमचतेल
  8. 2 चमचराई
  9. चुटकीहींग
  10. 10-12कड़िपता
  11. आवश्यकतानुसार धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सब से पहले 1कटोरी बेसन,3 कटोरी छाछ, अदरक मिर्च की पेस्ट, हल्दी और नमक स्वदानुसार डाल कर मिक्स करले। बाद में मध्यम आंच पर पकाएं। लगातार हिलाते रहे।

  2. 2

    खाड़वि का बैटर तैयार हुआ के नहीं ये जान ने के लिए चमच मे लेके नीचे गिराए। नीचे नहीं गिरा तो खाड़वी का बेटेर तैयार है। अब थाली मे थोड़ा तेल लगाकर बैटर को डालकर पतला फेलाले।

  3. 3

    खाड़वी को निकाल ने के लिए छुरी से काट कर उपर से रोल कर ले।

  4. 4

    अब तड़का लगाने के लिए तेल को गरम कर के राई,हींग और कड़िपता डाले।

  5. 5

    खाड़ावी के उपर तड़का डाल कर मिलालो।

  6. 6

    अब खांडवी के उपर धनिया और नर्याल का बुरादा डाले।

  7. 7

    तो तैयार है टेस्टी टेस्टी ओर जल्दी से बनने वाली खांडवी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Yogi Patel
Yogi Patel @cook_26793818
पर

Similar Recipes