चटनी लच्छा पराठा,लाल मिर्ची लच्छा पराठा

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#flour2
जब कुछ चटपटा खाना खाने का मन हो तो चटनी पराठा,लाल मिर्ची पराठा इस तरह बनाए और खाए बहुत स्वदिष्ट बनता है आप इसे रोज़ बनाकर खायेगे

चटनी लच्छा पराठा,लाल मिर्ची लच्छा पराठा

#flour2
जब कुछ चटपटा खाना खाने का मन हो तो चटनी पराठा,लाल मिर्ची पराठा इस तरह बनाए और खाए बहुत स्वदिष्ट बनता है आप इसे रोज़ बनाकर खायेगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
1 व्यक्ति
  1. 1/2 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपचावल का आटा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 स्पूनलाल मिर्ची पाउडर
  5. हरी चटनी की सामग्री
  6. 1 कपधनिया कटा हुआ
  7. 4हरे प्याज़
  8. 1 टुकड़ाअदरक
  9. 3कली लहसुन
  10. 4हरी मिर्च
  11. 1 स्पूनअमचूर पॉउडर
  12. 1 स्पूनजीरा
  13. 1 स्पूनमूंगफली
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकतानुसार देसी घी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    चटनी पराठा बनाने के लिए धनिया,हरी प्याज़,लहसुन,अदरक,जीरा,मूंगफली,अमचूर,नमक,हरी मिर्च,मिक्स कर ग्राइंडर जार में चटनी बना ले

  2. 2

    अब हम मैदा,चावल का आटा,नमक,ऑयल मिक्स कर सॉफ्ट आटा गूंध लें और ऑयल लगा कर ढककर 15,20 मिनट के लिए रख दे

  3. 3

    अब आटे की लोई बना रोटी बेल ले और रोटी पर 1स्पून देसी घी लगाए और हरी चटनी भी लगा दे रोटी को लच्छा पराठा बनाने के लिए फोल्ड कर हल्के हाथों से बेल ले

  4. 4

    गैस पर तवा गरम कर ले और तवे पर देसी घी लगा कर चटनी पराठा डाले और परांठे को दोनो तरफ देसी घी लगा कर गोल्डन ब्राउन होने तक शेक लें

  5. 5

    लाल मिर्ची पराठा बनाने के लिए लोई बना रोटी बेल ले।देसी घी लगाए नमक,लाल मिर्च डाले और लच्छा पराठा बना ले और तवे पर देसी घी लगा कर दोनों तरफ से अच्छे से सके ले और जब सिक जाए तो दोनों परांठे को देसी घी से गार्निश कर सर्व करे

  6. 6

    चटनी पराठा,लाल मिर्ची पराठा तैयार है इसे दही,चटनी,अचार के साथ खाए अच्छा लगेगा आप रोज़ बनायेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes