पालक मुठिया (palak muthiya recipe in Hindi)

Vina Shah
Vina Shah @vinacookingkitchin

#sf

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 लोगो के लिए
  1. 2 कपगेहूं का दरदरा आटा
  2. 1/2 कपहाडवा का आटा(अगर घर में ना हो तो सोजी भी ले सकते है)
  3. 1 कपपालक
  4. 2 चमचतेल
  5. 1/4 चमचबेकिंग सोडा
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/4 चमचहल्दी पाउडर
  8. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 कपदही
  10. 2-3हरी मिर्च
  11. 1 चमचगुड
  12. 1 चमचअदरक लहसुन की पेस्ट
  13. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    गेहूं का आटा ओर हाडवा का आटे को एक बर्तन में ले ओर उसमे नमक, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाले

  2. 2

    अब गुड, अदरक लहसुन की पेस्ट,हरी मिर्च ओर दही को क्रस करके डाले ओर उसमे तेल ओर बेकिंग सोडा डाल के मिक्स करे

  3. 3

    उसमे पालक डाल के मिक्स करे

  4. 4

    मनपसंद सेप में मुढीये बनाए ओर स्टिम कर ले

  5. 5

    जब स्टिम मुढीया ठंडा हो जाए फिर उसे गरम तेल में तले ओर गर्म गर्म सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vina Shah
Vina Shah @vinacookingkitchin
पर
में हाउस वाइफ हूं कुकिंग मेरी हॉबी है
और पढ़ें

Similar Recipes