लौकी की बर्फी(Lauki ki barfi recipe in Hindi)

Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1लौकी (500 ग्राम)
  2. 50 ग्रामखोबा (अगर खोबा न हो तो आप मलाई बाला दूध भी डाल सकते है
  3. 1 कटोरीचीनी (150 ग्राम) कम या ज्यादा भी कर सकते है
  4. 7-8बादाम चौप किये हुए
  5. 7-8काजू चौप किये हुए
  6. 4-5इलायची पिसी हुई
  7. 4चम्मच देसी घी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    लौकी को छीलकर धो ले अब उसे काट कर उसे कद्दूकस कर ले|

  2. 2

    कड़ाही में घी गरम करे अब उसमे कद्दूकस की हुई लौकी को डाल दे गैस को लौ फ्लेम पर ही रहने दे अब इसे 4-5 मिनट तक ढककर पकने दे|

  3. 3

    अब लौकी को हाथ से दबाकर देख ले लौकी अगर सॉफ्ट हो जाये तो इसमे चीनी को डाल दे और चला दे जब चीनी गलने लगे तब इसमे खोबा को डाल दे ओर इसे मीडियम फ्लेम पर ही रहने दे|

  4. 4

    अब इसमें थोड़े से ड्राई फ्रूट्सओर इलायची पाउडर डाल दे और जब तक चलाये जब तक लौकी कड़ाही न छोड़ने लगे जब यह बंधने लगे तब इसे कड़ाही से चिकनाई लगी प्लेट में उतार लें और एक सा करके ऊपर से बचे हुए ड्राई फ्रूट्सडाल दे ठंडा होने के लिए रख दे|

  5. 5

    अब इसे चाकू से काट कर सर्वे करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152
पर

कमैंट्स (13)

Similar Recipes