पनीर के समोसे (paneer ke samose recipe in Hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

#sf
ठंड के मौसम में रजाई में बैठे गरमा गर्म समोसे मिल जाए तो क्या कहना और अगर वो समोसे पनीर के मिल जाए तो और भी मजा आ जाएं।

पनीर के समोसे (paneer ke samose recipe in Hindi)

#sf
ठंड के मौसम में रजाई में बैठे गरमा गर्म समोसे मिल जाए तो क्या कहना और अगर वो समोसे पनीर के मिल जाए तो और भी मजा आ जाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50-60 मिनट
  1. 2 कपमैदा -
  2. 1/4 कपरिफाइंड ऑयल -
  3. 1/2नमक -
  4. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  5. 4-5 उबले आलू - मीडियम आकार के
  6. 1/2 कपहरे मटर के दाने -
  7. 10 -12,काजू - छोटे कटे हुए
  8. 2-3 हरी मिर्च -बारीक कटी
  9. 1 इंच अदरक -लम्बा टुकड़ा, कद्दूकस किया
  10. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला -
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 100 ग्रामपनीर
  13. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर -
  14. स्वादानुसारनमक -
  15. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

50-60 मिनट
  1. 1

    मैदा में रिफाइंड ऑयल, अजवाइन और नमक डालिये, अच्छी तरह मिला लीजिये। पानी की सहायता से थोड़ा सख्त आटा गूंथ लीजिये आटे को सैट होने के लिये 20-22 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये।

  2. 2

    उबाले हुये आलुओं को छील लीजिये, और हाथ से बारीक तोड़ लीजिये।पैन में 1 चम्मच तेल डालिये, गर्म तेल में अदरक, हरी मिर्च और हरी मटर के दाने डालकर मिक्स कीजिये, ढककर 2 मिनिट पकने दीजिये। बारीक तोड़े हुये आलू डालिये,  नमक,  धनियां पाउडर, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर और काजू डालिये और अच्छी तरह मिलने तक मिला दीजिये।

  3. 3

    समोसे में भरने के लिये मसाला तैयार है।

  4. 4

    पनीर के भी छोटे छोटे टुकड़े काट लें।

  5. 5

    गुंथे हुये आटे से   बराबर के आकार के गोले बना लीजिये। एक गोला लेकर बेलन से करीब 8 - 10 इंच के व्यास का बेल लीजिये । बेली हुई पूरी थोड़ी मोटी ही रहनी चाहिये। अब बेले गये पूरी को दो बराबर के भागों में चाकू की सहायता से काट लीजिये।

  6. 6

    एक भाग को तिकोन बनाते हुये मोड़ें,तिकोन बनाते समय दोनों सिरे पानी से चिपका लें।तिकोन में आलू और कुछ टुकड़े पनीर भरिये।

  7. 7

    पीछे के किनारे में एक प्लेट डाल दीजिये, ऊपर के दोनों किनारों को पानी की सहायता से चिपका लें। इसी तरह से सारे समोसे तैयार कर लीजिये।

  8. 8

    समोसे तलने के लिये कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये।गरम तेल में 4-5  समोसे डालिये और ब्राउन होने तक लॉ फ्लेम पर तलिये।  सारे समोसे को इसी तरह तल कर निकाल लीजिये।

  9. 9

    गरमा गरम समोसे तैयार हैं। समोसे को हरे धनिये की चटनी और मीठी चटनी  के साथ परोसिये और खाइये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes