पापड़ के वेजिटेबल मेट समोसे (papad ke vegetable mat samose recipe in Hindi)

Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
Rajkot,Gujarat

#stf
समोसे तो लगभग सबको पसंद होते है।लेकिन आज मैंने वेजिटेबल स्टफ्ड पापड़ मेट समोसे बनाए है।अगर अचानक से कोई मेहमान आने वाले हो या कोई पार्टी एकदम से प्लान हो जाए तो स्टार्टर के लिए ये बहुत बढ़िया ऑप्शन है।बहुत मज़ेदार लगते है और फट से बं जाते है।जरूर से ट्राई करे।

पापड़ के वेजिटेबल मेट समोसे (papad ke vegetable mat samose recipe in Hindi)

#stf
समोसे तो लगभग सबको पसंद होते है।लेकिन आज मैंने वेजिटेबल स्टफ्ड पापड़ मेट समोसे बनाए है।अगर अचानक से कोई मेहमान आने वाले हो या कोई पार्टी एकदम से प्लान हो जाए तो स्टार्टर के लिए ये बहुत बढ़िया ऑप्शन है।बहुत मज़ेदार लगते है और फट से बं जाते है।जरूर से ट्राई करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
6 -७ सर्विंग
  1. 6-7बड़े उड़द के पापड़
  2. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  3. स्टफिंग बनाने के लिए
  4. 1/2 कपबीटरूट कद्दूकस किया हुआ
  5. 1/2 कपगाजर कद्दूकस किया हुआ
  6. 1/2 कपकैप्सिकम बारीक कटा हुआ
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1मीडियम आलू उबला और मैश किया हुआ
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचपेरी पीरी स्पाइस मिक्स
  11. 1 चम्मचनींबू का रस
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    कड़ाई को गरम करे।उसमे बीटरूट, गाजर, कैप्सिकम और हरी मिर्च मिलाए।नमक डाले और मीडियम आंच पर २ से ३ मिनट और फिर २ से ३ मिनट धीमी आंच पर या सब्जियां ड्राई होने तक पकाए।अबआलू और सारे मसाले मिलाए लच्छे से मिक्स करे। १ मिनट मीडियम आंच पर पर पकाए और गैस की फ्लेम बंध करे।

  2. 2

    एक पापड़ ले।१० से १५ सेकंड पानी में भिगाए।सूखे कपड़े से पूछ ले।पापड़ थोड़े सॉफ्ट हो जाएंगे।अब दो लंबे टुकड़े काट के।क्रॉस शेप में रखे।बीच में १ १/२ टी स्पून तैयार स्टफिंग रखे।कोई भी दो साइड अंदर की तरफ मोड़ कर स्टफिंग को कवर कर ले।अब बाकी बची दोनों साइड्स पे ४ से ५ समान अंतर पर कट लगाए।दोनों साइड की एक एक पट्टी को मेट का शेप देते हुए अन्दर की तरफ मोड़ दे।पानी से सिल कर दे।

  3. 3
  4. 4

    गरम तेल में १ मिनट के लिए दोनों साइड से तल के तैयार करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
पर
Rajkot,Gujarat
former general English and Maths tutor. love to cook for family and friends.
और पढ़ें

Similar Recipes