नींबू का मीठा अचार (nimbu ka mitha achar recipe in Hindi)

Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
Nagpur
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

-
-
  1. 10-12नींबू
  2. 1 कटोरीशक्कर(चीनी)
  3. 1 छोटी चम्मचकाला नमक
  4. 1 छोटी चम्मचनमक
  5. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च
  6. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

-
  1. 1

    नींबू का मीठा अचार बनाने के लिए सारे नींबू धोकर अच्छे से सूखा लें और साफ़ कपड़े से पोंछ लें जिससे नींबू में पानी रहने की कोई गुंजाईश ना हो। अब आधे नींबू(5-6 नग) को छोटे टुकड़ों में काट लें और बाकी के आधे नींबुओं का रस निकाल कर कटे हुए नींबू के टुकड़ों में डाल लें। (कोशिश करें के नींबू के बीजे भी निकालते जाएं)

  2. 2

    फिर बाकी के सारे मसाले जो निकाल कर रखे हैं एक एक कर नींबू में डाल कर मिला लीजिए।

  3. 3

    एक काँच की साफ़ बर्नी में नींबू का मीठा अचार भरकर धूप में 8-10 दिनों के लिए रख दीजिए साथ ही बीच बीच में चम्मच से मिलाते रहें जिससे शक्कर जल्दी नींबू के अचार में भर जाए और अचार जल्दी नर्म हो जाए और ऐसा करने से अचार खराब भी नहीं होता।

  4. 4

    तैयार अचार को आप अपने भोजन में शामिल करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
पर
Nagpur
Cooking is my passion....
और पढ़ें

Similar Recipes