नींबू का खट्टा मीठा अचार (Nimbu ka khatta mitha achar recipe in Hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

#goldenapron3
#week23
नींबू मे विटामिन c प्रचुर मात्रा मे पाया जाता है नींबू का अचार अलग अलग तरीके से बनाया जाता है नींबू का ये खट्टा मीठा अचार बहुत कम टाइम मे बना जाता है और इसे 1से 2साल के लिए स्टोर भी कर सकते है ये जल्दी ख़राब भी नहीं होता

नींबू का खट्टा मीठा अचार (Nimbu ka khatta mitha achar recipe in Hindi)

#goldenapron3
#week23
नींबू मे विटामिन c प्रचुर मात्रा मे पाया जाता है नींबू का अचार अलग अलग तरीके से बनाया जाता है नींबू का ये खट्टा मीठा अचार बहुत कम टाइम मे बना जाता है और इसे 1से 2साल के लिए स्टोर भी कर सकते है ये जल्दी ख़राब भी नहीं होता

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20से 25मिनट
  1. 12-13नींबू
  2. 4-5 बड़े चमच चीनी
  3. 2 बड़े चमच गुड़
  4. 1 चमचभुना जीरा पाउडर
  5. 1/2गर्म मसाला
  6. 1/2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चमचकाला नमक
  8. 1/4 चमचसौंफ
  9. 4सूखी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

20से 25मिनट
  1. 1

    सबसे पहले नींबू को धो कर सूखा लीजिये फिर 4 पीस मे काट लीजिये और एक बाउल मे रख दीजिये

  2. 2

    अब एक कुकर मे थोड़ा पानी डालकर एक स्टैंड रखे फिर नींबू वाला बाउल इस पर रख कर कवर कर दीजिये उसके बाद कुकर का ढक्कन लगा के 1सीटी लगा के गैस ऑफ कर दीजिये

  3. 3

    अब एक कढ़ाई मे 1/2कप पानी डाले फिर उसमे चीनी डाल कर मिक्स करते हुए पका लीजिये उसके बाद उसमे गुड़ भी डाल कर पका लीजिये

  4. 4

    अब इसमें लाल मिर्च डाल दीजिये फिर काला नमक, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और सौंफ डाल कर मिक्स कीजिये और 2मिनट तक चलाते हुए पका लीजिये

  5. 5

    अब इसमें 1नींबू का जूस मिक्स कीजिये जिससे चीनी जमे नहीं

  6. 6

    अब इसमें नींबू डाल कर मिक्स कीजिये और तब तक पकाये ज़ब अच्छे से नींबू गल ना जाये

  7. 7

    फिर इसमें गर्म मसाला डाल कर मिक्स कीजिये और गाढ़ा होने तक पका लीजिये फिर गैस ऑफ कर दीजिये

  8. 8

    अब इसे बाउल मे निकाल कर ठंडा कर लीजिये फिर किसी कांच के जार मे स्टोर कर दीजिये

  9. 9

    हमारा नींबू का जल्दी बनने वाला खट्टा -मीठा अचार तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes