आटे का केक (Aate ka cake recipe in hindi)

CHANCHAL FATNANI
CHANCHAL FATNANI @cook_22942843

#Ga 4 week 14 सबसे आसान और पोस्टिक केक

आटे का केक (Aate ka cake recipe in hindi)

#Ga 4 week 14 सबसे आसान और पोस्टिक केक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 hour
9 सर्विंग
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1/4कब मिल्क पाउडर या कस्टर्ड पाउडर भी डाल सकते हैं
  3. 1 कप दूध
  4. 1 कप में पीसी हुई शक्कर
  5. 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. 1/2 चम्मच सोडा
  7. 1 चम्मच वनीला एसेंस
  8. डेकोरेशन के लिए ड्राई फ्रूट या चेरी
  9. 1/2 कटोरी तेल या बटर डाल सकते हैं
  10. 1 चम्मच सिरका

कुकिंग निर्देश

1 hour
  1. 1

    पहले गेहूं के आटे में बेकिंग पाउडर और सोडा डालकर फिर उसी में पीसी हुई शक्कर मिल्क पाउडर तेल वनीला एसेंस डाल कर एक साइड घुमाए अच्छे से घुमाकर एक चम्मच सिरका डालें

  2. 2
  3. 3

    ओवन में या कढ़ाई में आप बना रहे हो तो उसको पहले गरम कर ले कर दे कढ़ाई रिंग रखकर थोड़ी देर गर्म कर ले और अगर ओवन में बना रहे हो तो उसे भी गर्म कर ले फिर पोट पर थोड़ा सा घी या तेल लगाकर ग्रीस करले ऊपर से मैदा छिड़क दें उसी में केक का बैटर डालकर ऊपर से छोरी मैं थोड़ा मैदा लगाकर फिर डालें और ड्राई फ्रूट भी डाल सकते हैं फिर बेकर ने रख दे

  4. 4

    45 मिनट तक यह ब्रेक होता है एक होने के बाद निकाल कर ठंडा कर लें और टूथ पिक डाल कर देख ले अपना केक तैयार हैं सबसे आसान और स्वादिष्ट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
CHANCHAL FATNANI
CHANCHAL FATNANI @cook_22942843
पर

Similar Recipes