गुड़ के चावल (gur ke chawal recipe in hindi)

Khushal Chandani
Khushal Chandani @cook_26779217

#Ga4
#week15
#jaggery
सर्दी में गुड़ खाना सेहत के लिये बहुत ही फायदेमद होता है गुड़ को हम किसी भी रूप में खाते है आज मैंने गुड़ के चावल बनाएं है जो की खाने में बहुत ही टेस्टी होते है ।गुड़ के चावल (तैरी)

गुड़ के चावल (gur ke chawal recipe in hindi)

#Ga4
#week15
#jaggery
सर्दी में गुड़ खाना सेहत के लिये बहुत ही फायदेमद होता है गुड़ को हम किसी भी रूप में खाते है आज मैंने गुड़ के चावल बनाएं है जो की खाने में बहुत ही टेस्टी होते है ।गुड़ के चावल (तैरी)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 लोग
  1. 250 ग्रामचावल
  2. 200 ग्रामगुड़
  3. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  4. 1 चम्मचसौफ
  5. 50 ग्रामनारियल
  6. 8-10काजू
  7. 8-10बादाम
  8. 8-10किशमिश
  9. 1बडा चम्मच घी या रिफाइंड
  10. 2गिलास पानी
  11. 1/4 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    चावल को अच्छे से धो कर 10 मिनट भिगो कर रखे ।तब तक गुड़ को बारीक काट ले ।

  2. 2

    अब एक सिपरी ले उसमें घी डाल कर गरम करें,घी गरम होने पर उसमें सौफ और इलायची डालें ।फिर पानी डाल कर उबालें पानी में उबाल आने पर उसमें चावल डाल कर अच्छे से मिक्स करें और 1/4 चम्मच नमक डाल कर पका ले ।

  3. 3

    जब तक चावल में पानी सुखे तब तक गैस के दुसरी साइट कटे हुए गुड़ में एक कप पानी डाल कर गुड़ को पिघला ले,

  4. 4

    चावल में जब थोड़ा सा पानी रह जाए तब उसमें पिघला हुआ गुड़ डालें और काजू,बादाम,कटा हुआ नारियल व किशमिश डाल कर मिक्स करें ।मध्यम आँच पर पका ले ।जब पानी थोड़ा सा रह जाए तब गैस को कम करें और पाँच मिनट तक ढक्कन लगाकर चावल को पका ले ।

  5. 5

    मीठे गुड़ के चावल बनकर तैयार है इसे दाल पालक या पापड़ के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Khushal Chandani
Khushal Chandani @cook_26779217
पर

Similar Recipes