ओरियो बॉल्स (oreo balls recipe in Hindi)

varuna jain
varuna jain @cook_25903031
Singoli
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
3 सर्विंग
  1. 15ओरियो बिस्कुट
  2. 2 छोटी चम्मचआइसिंग सूगर
  3. 1 छोटी चम्मचबटर
  4. 3 बडी चम्मच दूध
  5. 100 ग्रामडार्क कम्पाउंड चॉकलेट
  6. आवश्यकतानुसार व्हाइट चॉकलेट(सजावट के लिए)

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले ओरियो बिस्कुट से क्रिम को निकाल लें ।और क्रिम को फ्रिज में रख दें।

  2. 2

    फिर बिस्कुट,आइसिंग शुगर, बटर डाल कर मिक्सर में पिस लें।

  3. 3

    अब पिसे हुए बिस्कुट को एक थाली/बाउल में निकाल लें।

  4. 4

    अब इसमें थोड़ा थोड़ा दूध डाल कर एक डफ बना लें

  5. 5

    अब आप छोटे छोटे बॉल्स बना लें।फिर उन बॉल्स को चपटा करे फिर उसमें क्रिम के बॉल्स बना कर उसमे भर दे। और फ्रिज में रख दें।

  6. 6

    अब आप डार्क कम्पाउंड चॉकलेट, व्हाइट चॉकलेट को पिघला ले।

  7. 7

    अब आप बॉल्स को पिघली हुई डार्क कम्पाउंड चॉकलेट मे डाल कर निकाल लें।

  8. 8

    अब व्हाइट चॉकलेट से सजा लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
varuna jain
varuna jain @cook_25903031
पर
Singoli

Similar Recipes