गुड़ तिल पट्टी (Gur til patti recipe in Hindi)

Ritu Atul Chouhan
Ritu Atul Chouhan @cook_25220496
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट के लगभ
  1. 1 कटोरीगुड
  2. 1 कटोरीतिल
  3. 1 छोटी चम्मचघी
  4. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट के लगभ
  1. 1

    सबसे पहले सूखी कढ़ाई किस पर रखेंगे और तेल को हल्का से एक लेंगे जब दिल चटकने लगे तो इन्हें उतारकर थाली में निकाल लेंगे अब उसी कढ़ाई में एक चम्मच घी डालेंगे और गुड़ तोड़ कर डाल देंगे

  2. 2

    धीरे-धीरे गुड़ में हल्का उबाल आने लगेगा हम 2 या 3 मिनट पकाने के बाद चाशनी को एक बूँदपानी में डालकर देखेंगे अगर यह खींचा नहीं रही है तो तेल डाल देंगे अगर खींचा रही है तो दो-तीन मिनट तक और पका लेंगे

  3. 3

    अब दो या तीन में पकाने के बाद हम देखेंगे की चाशनी पानी में डालने के बाद हम निकाल कर देखेंगे कि चाशनी कट से टूट रही है अब हम इसमें तिलमिला देंगे गैस बंद कर देंगे और तेल को हम अच्छे से मिक्स कर लेंगे इसमें इलायची पाउडर मिला देंगे अब हम डस्टिंग किए हुए पार्ट पर इस मिश्रण को फैला देंगे और बेलन की सहायता से इसे और पतला कर लेंगे जब भी अच्छे से मिल जाएगा तो हम इसे गीले में ही चाकू से कट लगा देंगे और करीब 10 मिनट ठंडा होने के बाद हम इसके पीछे निकालकर थाली में रख लेंगे

  4. 4

    लीजिए आपकी गुड़ तिल पट्टी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Atul Chouhan
Ritu Atul Chouhan @cook_25220496
पर
cooking is my hobby 😋😋
और पढ़ें

Similar Recipes