मसाला ओट्स खिचड़ी(Oats masala khichdi recipe in Hindi)

Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
जयपुर

#Dec
ओट्स हमारे लिए बहुत ही हेल्दी होता है।। इसमें सब्जियां मिला दी जाए तो यह ओर भी स्वादिष्ट लगता है।। मैने ओट्स की खिचड़ी बनाई हैमूंग दाल और सब्जीयाँ डालकर बहुत ही स्वादिष्ट बनी है।।

मसाला ओट्स खिचड़ी(Oats masala khichdi recipe in Hindi)

#Dec
ओट्स हमारे लिए बहुत ही हेल्दी होता है।। इसमें सब्जियां मिला दी जाए तो यह ओर भी स्वादिष्ट लगता है।। मैने ओट्स की खिचड़ी बनाई हैमूंग दाल और सब्जीयाँ डालकर बहुत ही स्वादिष्ट बनी है।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कटोरीओट्स
  2. 1/2 कटोरीमुंग दाल
  3. 1गाजर
  4. 1प्याज
  5. 1टमाटर
  6. 1/4 कपमटर
  7. 1ईंच टुकडा अदरक
  8. 1हरी मिर्च
  9. 1छोटी चम्मचजीरा
  10. 1छोटी चम्मचराई (सरसो)
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 1छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  14. 1छोटी चम्मच गरम मसाला
  15. 1छोटी चम्मच मैगी मसाला
  16. 2 छोटी चम्मचघी
  17. 2 छोटी चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  18. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सब्जियों को धोकर काट लेंगे सारी सामग्री एकत्रित कर लेंगे।

  2. 2

    अभी गैस जलाकर उस पर कुकर रखेंगे इसमें घी डालेंगे फिर जीरा ओर राई डालकर तड़कने पर प्याज़ डालकर भुनेंगे

  3. 3

    अभी कटी हुई सब्जियों को डालकर भुनेंगे फिर ओट्स औरमूंग दाल डालेंगे एक मिनट भुनेंगे

  4. 4

    सारे मसाले डालकर टमाटर डालेंगे एक गिलास पानी डालेंगे

  5. 5

    ढक्कन लगाकर दो से तीन सिटियाँ लगवाएंगे।

  6. 6

    तैयार है स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक खिचड़ी उपर से हरा धनिया डालकर परोसेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
पर
जयपुर

Similar Recipes