फ्रूट सलाद(Fruit salad recipre in Hindi)

रेखा पटेल
रेखा पटेल @cook_28096182
राजकोट
शेयर कीजिए

सामग्री

५० मिनिट
२ लोगो के लिए
  1. 1 लीटरदूध (फुल फेट मिल्क)
  2. 150 ग्रामचीनी
  3. 2 चमचकस्टर्ड पाउडर
  4. 1 कटोरीमिक्स ड्राई फ्रूट्स
  5. 10-15केसर के धागे
  6. 2अनार के दाने
  7. 2सेब छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  8. 4केले छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  9. 1 चमच इलायची पाउडर
  10. आवश्यकतानुसारसजाने के लिए
  11. आवश्यकतानुसारगुलाब की पंखुड़ियां

कुकिंग निर्देश

५० मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को गरम करने के लिए रखे साथ मे इसमें चीनी भी डाल दे ओर फिर धीरी आच पर इसको गरम करने रखे ।

  2. 2

    दूध में एक उबाल आ जाए तब इसमें मिक्स ड्राई फ्रूट डाल दीजिए। ओर दूध थोड़ा उबल कर कम हो जाए तब इसमें कस्टर्ड पाउडर मिलना है  पर कस्टर्ड पाउडर को एक कटोरी मे  लिज्ये ओर फिर इसमें २ चमच ठंडा दूध मिक्स कर के इसकी पेस्ट बना लीजिए ।

  3. 3

    फिर इसको दूध में एक तरफ से ये पेस्ट मिलाए ओर एक तरफ से चमच दूध में लगातार हिलाना है ताकि कस्टर्ड नीचे ना बैठ जाए । अगर नीचे बैठ गया ओर जल जाए तो पूरा दूध खराब हो जाए गा इस लिए अब जब कस्टर्ड मिलाए है तो अब दूध को लगातार हीलाना पड़ेगा।

  4. 4

    अब दूध जब थोड़ा गाढ़ा हो जाए तब इसमें केसर ओर इलायची पाउडर मिला देना है ओर फिर से इसको ५ से ७ मिनिट पकाना है ताकि केसर का अपना कलर छूटने लगे। अब इस दूध के गैस को बंध कर दीजय ओर इस दूध  को नीचे ठंडा होने  के लिए रखे ।

  5. 5

    अब दूध जब थोड़ा गाढ़ा हो जाए तब इसमें केसर ओर इलायची पाउडर मिला देना है ओर फिर से इसको ५ से ७ मिनिट पकाना है ताकि केसर का अपना कलर छूटने लगे। अब इस दूध के गैस को बंध कर दीजय ओर इस दूध  को नीचे ठंडा होने  के लिए रखे ।

  6. 6

    दूध को ठंडा होने मे २ से ३ घंटे लगेंगे । २ से ३ घंटे होने के बाद इस  दूध में अनार के दाने, ऐपल ओर केला छोटे टुकड़ों में काट कर डाले ओर फिर से सब मिक्स कर के इसको फ्रिज मे २ से ३ घंटा ठंडा होने के लिए रखे।

  7. 7

    जब फ्रूट सलाद ठंडा हो जाए तब इसको एक कटोरी में लेकर ऊपर गुलाब की पंखुड़ियों से सजा कर ठंडा ठंडा सर्व कीजिए । वैसे ये गरम भी पीस सकते है जब फ्रूट मिलाकर रखा तब भी इसका यूज कर सकते है पर जितना ठंडा ये होगा उतना ही इसको खाने का मज़ा ओर टेस्ट एक दम आयेगा तो तैयार है फ्रूट सलाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
रेखा पटेल
पर
राजकोट

Similar Recipes