मिक्स दाल मसाला खिचड़ी (Mix Dal Masala Khichdi recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#yo
Week 3
रंगबिरंगा
#Aug
खिचड़ी एक वन पॉट हेल्दी मील है। इसे दाल, चावल और सब्जियां मिलाके बनाया है। मैंने आज मराठी मसाले में ये स्वादिष्ट और पौष्टिक खिचड़ी बनाई है। छोटे बड़े सबको पसंद आनेवाली ये खिचड़ी आप एकबार जरूर ट्राय करना।

मिक्स दाल मसाला खिचड़ी (Mix Dal Masala Khichdi recipe in Hindi)

#yo
Week 3
रंगबिरंगा
#Aug
खिचड़ी एक वन पॉट हेल्दी मील है। इसे दाल, चावल और सब्जियां मिलाके बनाया है। मैंने आज मराठी मसाले में ये स्वादिष्ट और पौष्टिक खिचड़ी बनाई है। छोटे बड़े सबको पसंद आनेवाली ये खिचड़ी आप एकबार जरूर ट्राय करना।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
2 लोग
  1. 1/2 कपचावल
  2. 1/2 कपमिक्स दाल (तुवर दाल, पीली मूंग दाल, हरी मूंग दाल, मसूर दाल)
  3. 3 बड़े चम्मचतेल
  4. 2छोटे चम्मच जीरा
  5. 1सूखी लाल मिर्च
  6. 3हरी मिर्च
  7. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन पीसा हुआ
  8. 5-6कड़ी पत्ते
  9. 1प्याज
  10. 1/4 कपमटर
  11. 2छोटे आलू
  12. 2 1/2 छोटे चम्मच नमक
  13. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  14. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 बड़ा चम्मचमराठी गोडा मसाला / गरम मसाला
  16. 1/4 कपग्राइंड किया हुआ ताजा नारियल
  17. 1/4 कपहरा धनिया
  18. 1 बड़ा चम्मचनींबू का रस
  19. 3 कपगरम पानी

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    दाल और चावल को धो कर 15 मिनिट भिगो के रखें। प्याज लंबा पतला काट ले। आलू को छील के टुकड़े कर ले।

  2. 2

    एक कड़ाई में तेल गरम करने रखें। उसमे जीरा और सूखी लाल मिर्च डाले। अब चीरी हुई हरी मिर्च, कड़ी पत्ते और कुटा हुआ अदरक लहसुन डालके थोड़ी देर भूने।

  3. 3

    अब प्याज़ डाले। थोड़ा भून के मटर डाले।

  4. 4

    प्याज थोड़े ब्राउन होने लगे तब आलू डाले। दो मिनिट भून के नमक, हल्दी और लाल मिर्च डालके अच्छे से मिला ले। अब आधा बड़ा चम्मच गोडा मसाला डालके मिला ले।

  5. 5

    अब भीगे हुए दाल चावल को पानी से निकाल के कड़ाई में डाले। हल्के हाथ से थोड़ी देर भूने। अब तीन कप गरम पानी डाले।

  6. 6

    उबाला आए तब धीमी आंच पे ढक कर पकाएं। जब आधी पक जाए तब गैस पे तवा रख के उसपे कड़ाई रखें। धीमी आंच पे पकने दे।

  7. 7

    जब थोड़ा पानी रहे तब बचा हुआ गोडा मसाला, नारियल, हरा धनिया और नींबू का रस डालके मिला ले। अब ढक के पानी सूखने तक पका ले।

  8. 8

    गैस बंद करके पांच मिनिट ढक के रखें। स्वादिष्ट मसाला खिचड़ी तैयार है। गरम गरम खिचड़ी साथ में दही, पापड़, अचार, सलाद परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes