चाउमिन (chowmein recipe in Hindi)

Muskan Mishra (PUNAM)
Muskan Mishra (PUNAM) @muskanmishra
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 1पैकेटचाउमिन
  2. 4 चम्मचतेल
  3. 2 चम्मचसोया सॉस
  4. 2 चम्मचसिरका
  5. 2 चम्मचकेचप
  6. 2प्याज़
  7. 1/2 चम्मचअजीनोमोटो
  8. 1 चम्मचचिली सॉस
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मच शेजवान चटनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन मे 2 लीटर पानी में 1चम्मच तेल डाले और उबाले। चाउमिन डाले और 3से 4 मिनट उबाले

  2. 2

    एक छननी मे चाउमिन डाले और ठंडे पानी से धो लेना है। 1चम्मच तेल डाले और अच्छे से मिलाना है

  3. 3

    कड़ाई मे तेल खुब गर्म करे। प्याज और अपने मनपसंद सब्जी डाले। और फ्राई करे। सभी मसाले और सॉस डाले और मिलाए। नुडल डाले और अच्छे से तेज आँच पे चलाते हुए मिलाए। सॉस के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Muskan Mishra (PUNAM)
पर
Lucknow

Similar Recipes