चाउमिन (chowmein Recipe in hindi)

Shipra Singh
Shipra Singh @cook_25807651
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 पैकेटचाउमिन
  2. 2 बड़े चम्मचतेल
  3. नमक स्वादानुसार
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 2प्याज
  6. सोया सॉस 1 टेबलचम्मच
  7. 1 चम्मच चिली सॉस
  8. 1 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  9. 2-3 चम्मच🍅 सोस
  10. 1-1/2 चम्मचसिरका
  11. 1गाजर
  12. हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चाउमिन को आधा पका ले । अब पानी से छान कर निकाल ले ।अब चाउमीन को २ बार ठंडे पानी से धो ले।अब इसमें तेल १-२ चम्मच तेल डाल कर अच्छे से मिला कर रख ले जिस से ये आपस में चिपके नहीं।

  2. 2

    अब शिमला मिर्च, हरी मिर्च और प्याज़ लंबी लंबी काट लेे। अब गैस पर कढ़ाई में तेल डालकर गरम करे और इसमेंजीरा का तड़का लगाए ।अब हरी मिर्च लंबी कती हुई डाले।आंच फूल फ्लेम पर रहेगी । अब प्याज़ डाले थोड़ा देर बाद शिमला मिर्च और गाजर डाल कर पकाएं ल

  3. 3

    अब कढ़ाई में चाउमिन डाले । अब इसमें सोया सॉस, चिली सॉस, टमाटर सॉस वीनेगर,नमक डालकर अच्छे से मिलाकर ५ मिनट पकाएं अब गैस बंद कर दे और गरमागरम चाउमिन का आनंद उठाएं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shipra Singh
Shipra Singh @cook_25807651
पर

Similar Recipes