मेथी मलाई मटर(Methi malai mater recipe Hindi)

Amrata Prakash Kotwani
Amrata Prakash Kotwani @Amrata_Prakash

#dec
आज मैंने मेथी मलाई मटर की सब्जी बनाई है। यह सब्ज़ी दिखने में जितनी आकर्षित लगती है खाने में उतनी ही स्वादिष्ट होती हैं। सेहत के लिए मेथी गुणकारक होती है पर बच्चे मेथी खाना पसंद नहीं करते।तो इसलिए मैंने इस सब्ज़ी में मटर और क्रीम डाला है जिसकी मिठास से इसे बच्चे खाना जरुर पसंद करेंगे और काजू से इसमें रिचनेस आ जाती हैं। जिससे बच्चो से लेकर बड़ों तक सबको ये सब्ज़ी बहुत पसंद आएगी।तो इसे जरुर अपने घर पर बनाएं।

मेथी मलाई मटर(Methi malai mater recipe Hindi)

#dec
आज मैंने मेथी मलाई मटर की सब्जी बनाई है। यह सब्ज़ी दिखने में जितनी आकर्षित लगती है खाने में उतनी ही स्वादिष्ट होती हैं। सेहत के लिए मेथी गुणकारक होती है पर बच्चे मेथी खाना पसंद नहीं करते।तो इसलिए मैंने इस सब्ज़ी में मटर और क्रीम डाला है जिसकी मिठास से इसे बच्चे खाना जरुर पसंद करेंगे और काजू से इसमें रिचनेस आ जाती हैं। जिससे बच्चो से लेकर बड़ों तक सबको ये सब्ज़ी बहुत पसंद आएगी।तो इसे जरुर अपने घर पर बनाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 250 ग्राममेथी
  2. 1 कपमटर
  3. 1मीडियम प्याज़
  4. 1/3 कपकाजू के टुकड़े
  5. 2हरी मिर्च
  6. 4-5कली लहसुन
  7. छोटाटुकड़ा अदरक
  8. आवश्यकतानुसारतेल
  9. 1तेजपत्ता
  10. 2 चम्मचमलाई/क्रीम
  11. चुटकीभर हल्दी
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चम्मचबटर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मेथी और मटर को अच्छे से धोएं और खुले बर्तन में बॉइल करें।मेथी को अच्छे से निचोड़ कर हल्का सा क्रश करे।

  2. 2
  3. 3

    एक पैन में थोड़ा सा तेल ले अब उसमें प्याज़,काजू,अदरक, लहसुन और मिर्ची को भूनें। ठंडा होने के बाद क्रश करे (माइल्ड पेस्ट बनाएं)।

  4. 4

    अब उसी पैन में तेल डाले। तेल गरम हो जाने के बाद उसमें तेजपत्ता और ग्रेवी डाले।ग्रेवी को अच्छे से भूनने के बाद क्रश की हुई मेथी डाले और थोड़ा सा भूने।फिर मटर,हल्दी,नमक डालकर मिक्स करे।ग्रेवी के हिसाब से पानी डाले । लास्ट में मलाई या क्रीम अच्छे से फैट के डालें। सर्व करते टाइम उसपे बटर डाले।

  5. 5

    गरमागरम सब्जी को नान,पुलाव और रायते के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Amrata Prakash Kotwani
Amrata Prakash Kotwani @Amrata_Prakash
पर

Similar Recipes