पिंक सॉस पास्ता (Pink sauce pasta recipe in Hindi)

Reena Kesarwani
Reena Kesarwani @cook_27998206
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 100 ग्रामपास्ता
  2. आवश्यकताअनुसारपानी (उबला करने में)
  3. 1 चम्मचलहसुन और अदरक का पेस्ट
  4. 1बड़ा प्याज़
  5. 1 कपटमाटर का पेस्ट
  6. 1/2शिमला मिर्च
  7. 1/4 कप मशरुम
  8. 1/4 कप गाजर
  9. 1/4 कप लाल शिमला मिर्च
  10. 2 टेबल स्पूनबटर
  11. 2 कपव्हाइट सॉस
  12. 1 टीस्पूनकाली मिर्च
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 टीस्पूनओरिगैनो
  15. 1/3 टीस्पून चिल्ली फलैक्स
  16. 2सूखी लाल खड़ी मिर्च
  17. 1 चम्मचकेचप

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पास्ता को उबला कर ले फिर सारि सब्जियो को काट ले

  2. 2

    फिर अदरक और लहसुन का पेस्ट तैयार कर ले

  3. 3

    ओर फिर टमाटर को और लाल खड़ी मिर्च कप पहले थोड़ा भूंज ले और फिर उसका पेस्ट बना ले

  4. 4

    फिर कढ़ाई में बटर डाले और लहसुन और अदरक का पेस्ट डाल दे फिर प्याज़ शिमला मिर्च सारी सब्जियो को थोड़ा सा पका लें भूंज ले फिर जो टमाटर का पेस्ट और केचप है उसको उसमे डाल दे फिर थोड़ा पका लें नमक और काली मिर्च डाल दे फिर उसको थोड़ा पका के व्हाइट सॉस मिला दे फिर पास्ता डाल दे थोड़ा पका लें और ओरिगैनो और चिल्ली फलैक्स डाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reena Kesarwani
Reena Kesarwani @cook_27998206
पर

कमैंट्स

Similar Recipes