पिंक सॉस पास्ता (pink sauce pasta recipe in hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#ATW3
#TheChefStory
इटालियन रेसिपी अब भारत मे बहुत प्रचलित हो गयी हैं।पास्ता,इटालियन ब्रेड बच्चों और बड़ो सभी को पसंद होता हैं।आज मैने पिंक सॉस पास्ता बनाया है।

पिंक सॉस पास्ता (pink sauce pasta recipe in hindi)

#ATW3
#TheChefStory
इटालियन रेसिपी अब भारत मे बहुत प्रचलित हो गयी हैं।पास्ता,इटालियन ब्रेड बच्चों और बड़ो सभी को पसंद होता हैं।आज मैने पिंक सॉस पास्ता बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
6 सर्विंग
  1. व्हाइट ग्रेवी
  2. 4 चम्मच बटर
  3. 4 चम्मच मैदा
  4. 11/2 कपमिल्क
  5. 1 टी स्पूनओरिगैनो
  6. 1 टी स्पूनचिल्ली फ्लैक्स
  7. 1 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  8. 4चीज़ क्यूब
  9. टोमेटो ग्रेवी
  10. 4टमाटर
  11. 1अदरक का टुकड़ा
  12. 6-7लहसुन की कली
  13. 2छोटे प्याज़
  14. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 टी स्पूनहल्दी
  16. 1 टी स्पूनगर्म मसाला
  17. स्वादनुसारनमक
  18. 1/4 कपस्वीट कॉर्न
  19. 1/4 कपपीली और लाल कलर के शिमला मिर्च
  20. 2शिमला मिर्च रोस्ट के हुई
  21. 400 ग्रामपास्ता

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    पास्ता को, एक पैन में पानी उबलने पर,ऑयल,नमक डालकर पास्ता डाले ।पास्ता को आधा ही पकाना है।पास्ता पक जाने पर पानी निकाल कर ठंडा होने दे।

  2. 2

    अब एक दूसरे पैन में बटर डाले ।अब उसमें मैदा डाले।1मिनट मिलाने के बाद उसमे मिल्क डालकर मिलाये। गांठे नही पड़नी चहिये।आप गैस बंद करके भी कर सकते है।फिर वापिस गैस ऑन कर दे।अब उसे गाढ़ा होने दे। अब उसमें काली मिर्च, चिल्ली फ्लैक्स, ऑरेगैनो, नमक डालकर मिलाये।अब चीज़ को छीन कर डाले।अब बराबर से मिलाये।अब आपका व्हाइट सॉस तैयार है।अब इसमें 1/2 ही पास्ता मिलाये।व्हाइट पास्ता तैयार है।

  3. 3

    मखनी ग्रेवी के- एक पैन में बटर टमाटर, प्याज़,लहसुन, अदरक,हरी मिर्च, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी,पानी डालकर पकाये।जब टमाटर पक जाए।तब गैस बंद करके ठंडा होने दे।6 से 7 मिनट पकाना है। ठंडा होने के बाद मिक्सर में पीसना है।अब एक कढ़ाई में बटर डालकर उसमें शिमला मिर्च डालने है।1मिनट मिक्स करने के बाद मखनी ग्रेवी को डालना है। ग्रेवी को पकाना है।1से 2 मिनट पक जाने के बाद उसमे पास्ता डालकर हिलाना है।बराबर से मिल जाने पर उसमे चिल्ली फ्लैक्स,ऑरेगैनो,नमक डालकर हिलाना है।ऊपर से क्रीम डालनी है।

  4. 4

    अब दोनों ग्रेवी को मिक्स कर दे।अब अच्छी तरह से मिला ले।ऊपर से चीज़ दाल दे।अब पास्ता डालकर अच्छी तरह से मिला ले।पिंक सॉस पास्ता बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes