नारियल के लड्डू (nariyal ke Ladoo recipe in Hindi)

आदर्श कौर
आदर्श कौर @ak1960
Mumbai.
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट्स
2-3 लोग
  1. 1-1/2 कपनारियल का बुरादा,
  2. 1/2टिन मिल्कमेड,
  3. 2 चम्मचमिल्क पाउडर,
  4. 2-3 चम्मचबादाम का पाउडर,
  5. 2 चम्मचदूध,
  6. 5-6बादाम (2 हिस्सों में कटे हुए),
  7. आवश्यकतानुसार थोड़ा सूखा नारियल का बुरादा,
  8. 1 चम्मचअसली घी ।

कुकिंग निर्देश

20मिनट्स
  1. 1

    ग्रीस किए हुए बोरोसिल ज़ार में नारियल,दूध,मिल्क पाउडर,बादाम का पाउडर सब अच्छी तरह से मिलाकर ज़ार माइक्रोवेव में कनवैक्सन मोड पर रखें ।

  2. 2

    कनवैक्सन मोड पर 140 डिग्री पर 8मिनट के लिए शुरू कर दें ।

  3. 3

    चैक करें, अगर मिश्रण गीला लग रहा हो तो फिर से कनवैक्सन मोड पर 6-7 मिनट के लिए फिर से माइक्रोवेव शुरू कर दीजिए ।

  4. 4

    जब मिश्रण कुछ जमा-जमा सा लगे तो थोड़ा ठंडा करने के लिए रख दीजिए ।

  5. 5

    अब मनचाहे आकार में लड्डू बना लीजिए, ऊपर 1 -1 बादाम लगाकर नारियल का बुरादा लड्डुओं पर लपेट दीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
आदर्श कौर
पर
Mumbai.
मुझे नई रेसेपिज़ को सीखना और बनाना अच्छा लगता है । मैंने आज तक जो कुछ भी बनाना सीखा है वह सब अपनी प्यारी माँ से सीखा है और मेरे फ्रेंड्स को मेरे हाथ से बना खाना अच्छा लगता है।खाना बनाने और उसके बनाने के तरीके को सांझा करना मुझे अच्छा लगता है इसीलिए मैं कुकपैड जैसे प्यारे से ग्रुप में शामिल हुई ।
और पढ़ें

Similar Recipes