शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
कुछ लोग
  1. आवश्यकताअनुसार दूध मलाई
  2. 1 बाउलसादा पानी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हमें 10 से 15 दिनों की दूध मलाई एकत्रित करनी है। ये मैंने 15 दिनों की मलाई ली है। इसके लिए रोजाना हमें फूल फेट दूध को उबलने के बाद ठंडा कर उसमें ज़मी मलाई निकालनी है और एक एयर टाइट कंटेनर मे जमा करते हुए फ्रिज मे स्टोर करना है। 2 सप्ताह बाद मलाई कंटेनर को रूम के तापमान पर 5 से 6 घंटे रख दे।

  2. 2

    अब मिक्सर जार में ये निकली हुई दूध की मलाई लें उसमें ठंडा पानी ऐड कर मिक्सर ग्राइंडर की सहायता से रुक रुक कर 1 मिनट ब्लेंड करें। अब जार का ढक्कन ओपन करने पर आप देखेंगे की ऊपरी सतह पर एक परत इकठ्ठा हुई है। यह ज़मी हुई सफेद परत ही मक्खन है। यह अब दूध की मलाई से मक्खन और छाछ अलग होता मिलेगा। अब एक स्पून की मदद से मक्खन को निकालते हुए अलग बर्तन मे कर लेंगे। मक्खन बनकर तैयार हैं।

  3. 3

    अब इस मक्खन को किसी ऐयर टाइट कंटेनर मे रख कर फ्रीज मे महीनों तक स्टोर कर सकते हैं। यह जन्माष्टमी स्पेशल प्रसाद है। मक्खन भगवान कृष्णजी को भोग प्रसाद स्वरूप अर्पित करें । यह उनका फेवरेट भोग है।

  4. 4
  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes