सेवई खीर(savai kheer recipe in hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 15 mins
  1. 1 कपसेवइयां
  2. 1 लीटरफुल क्रीम दूध
  3. 3/4 कपया स्वादानुसार चीनी
  4. 1 टेबलस्पूनदेसी घी
  5. 1 टीस्पूनइलाइची पाउडर
  6. कुछकाजू,बादाम,पिस्ता

कुकिंग निर्देश

10 से 15 mins
  1. 1

    सबसे पहले दूध को उबालें और कम आंच पर गाढ़ा होने तक उबलने दें।

  2. 2

    एक दूसरा पैन लें और उसमें घीगर्म कर के काजू बादाम हलका भूरा होने पर निकाल लें। सिवैंयों को भी छोटे छोटे टुकड़े कर लाल होने तक घी में भून लें।अब गाढ़े दूध को सिवैयों में मिला दें।

  3. 3

    जब सिवैंयां पक जाएं तो उसमें चीनी,सारे ड्राई फ़्रूट्स औरइलायची पाउडर मिलाएं। 5 मिनट उबलने दें। थोड़ी गाढ़ी हो जाएं सिवैंयां तो गैस से उतार लें।

  4. 4

    इसे गर्म या ठंडा सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes