शीर खुरमा (Sheer Khurma recipe in Hindi)

Shashi Bist Chittora
Shashi Bist Chittora @cook_22849120
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोफुल क्रीम दूध
  2. 1 कपसेवइयां
  3. 1 चम्मचदेसी घी
  4. जरूरत अनुसारकाजू,बादाम,किशमिश,चिरोनजी, सूखा नारियल केसर इच्छानुसार1 टीस्पून इलाइची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध को उबालने कि लिए चढ़ा दे और उबाल आने पर स्लो गैस पर गाड़ा होने तक उबालने दे

  2. 2

    अब दूसरे पैन या कढ़ाई मैं घी गरम कर के काजू बादाम चिरोंजी और नारियल कि छोटे छोटे टुकड़े कर कि गुलाबी होने तक घी मैं सेक ले और पलटे पर निकाल ले अब सिवैया को भी तोड़ कर घी मैं सेक ले । और दूध जो गाड़ा होने रख था उस मैं मिला दे ।

  3. 3

    साथ ही सारे ड्राई फ़्रूट्स और इलाइची पावडर मिलाए ५-७ मीन उबालने दे और फिर केसर के धागे मिलाए और गैस से उतर ले. ठण्डा या गरम इच्छानुसार परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Bist Chittora
Shashi Bist Chittora @cook_22849120
पर

Similar Recipes