केसरी वॉलनट (Kesari Walnuts recipe in Hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#walnuts
हेलो फ्रेंड्स
मुझे पुरानी लुप्त होने वाली रेसीपी को फिर से याद कर बनाना बहुत पसंद है। ये मेरे दादा जी की रेसिपी है,वो हमें रोज़ ब्रेकफास्ट में ये देते थे।
वालनट जो की ओमेगा 3 से भरपूर हमारे लिये बहुत ही जरूरी है।
केसरी वालनट बहुत ही आसानी से बनने वाली आसान और हेल्दी रेसीपी है,वालनट को केसर में भिगो देने से इस कि पोष्टिकता और स्वाद दोगुना हो जाता हैं।

केसरी वॉलनट (Kesari Walnuts recipe in Hindi)

#walnuts
हेलो फ्रेंड्स
मुझे पुरानी लुप्त होने वाली रेसीपी को फिर से याद कर बनाना बहुत पसंद है। ये मेरे दादा जी की रेसिपी है,वो हमें रोज़ ब्रेकफास्ट में ये देते थे।
वालनट जो की ओमेगा 3 से भरपूर हमारे लिये बहुत ही जरूरी है।
केसरी वालनट बहुत ही आसानी से बनने वाली आसान और हेल्दी रेसीपी है,वालनट को केसर में भिगो देने से इस कि पोष्टिकता और स्वाद दोगुना हो जाता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 लोगों के लिए
  1. 1 कपवॉलनट
  2. 1/4 कपमिश्री
  3. 25-30केसर की पत्तियां

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    वॉलनट और मिश्री को मिक्स कर ले।

  2. 2

    अब इस मे केसर की पत्तियां भी डाल मिक्स कर ले।

  3. 3

    अब इस में थोड़ा पानी डालकर ढक कर रख दे।

  4. 4

    करीब 1 घंटे बाद आप देखेंगे कि वालनट थोड़े फूल गए है, और सब पे केसर लपट गई है।

  5. 5

    रेडी है हमारे केसरी वॉलनट जो कि केसर की खुशबू लिए थोड़े मीठे बहुत अच्छे लगते है। जरूर ट्राय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes