हल्दी मटर की हैल्थी सब्जी

Jyoti Kumawat
Jyoti Kumawat @Jyotiamboj1
Rajasthan
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4लोग
  1. 250 ग्रामकच्ची हल्दी
  2. 250 ग्राममटर
  3. थोड़ा सा हरा धनिया
  4. 2हरी मिर्च
  5. 8 -10 लहसुन की कलियाँ (लहसुन जरुरी नहीं है)
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचकलोंजी
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 2 बड़े चम्मचतेल
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    हल्दी को धोकर कस ले, मटर को भी धोकर पानी निकाल दे,

  2. 2

    कढ़ाई मे तेल डालकर उसमे कालोंजी डाल दे,अब कसी हुई हल्दी डालकर कुछ देर हिलाये.

  3. 3

    2मिनिट हिलाने के बाद अब इसमें मटर डाले,फिर थोड़ा नमक डालकर ढक दे..

  4. 4

    ज़ब सब्जी तेल छोड़ दे.ओर पक जाये तो गैस को कम कर दे.अब इसमें धनिया पाउडर ओर लाल मिर्च पाउडर डालकर 2मिनिट ओर हिलाये.

  5. 5

    अब आप देखेंगे सब्जी का कलर बहुत अच्छा आगया है,अब इसमें कटी हुई हरी मिर्च ओर हरा धनिया डाल दे.

  6. 6

    तैयार है हल्दी मटर की टेस्टी ओर हैल्थी सब्जी.

  7. 7

    टिप "कोई भी सब्जी बनाते समय जब सब्जी तेल छोड़ दे सबसे आखिरी मे ही लाल मिर्च पाउडर डाले,सब्जी का कलर बहुत प्यारा आता है"👍

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Kumawat
Jyoti Kumawat @Jyotiamboj1
पर
Rajasthan
mughy khana banana or khilana bhut pasand h
और पढ़ें

Similar Recipes