कॉर्न सूप (corn soup recipe in Hindi)

शशि केसरी
शशि केसरी @Cook30796267
U.P
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
2 सर्विंग
  1. 200ग्रामकॉर्न दाना-
  2. 1टमाटर
  3. 1 चम्मच मैदा
  4. स्वादानुसारनमक
  5. स्वादानुसारचीनी
  6. स्वादानुसारकाली मिर्च पाउडर-
  7. 2चम्मचबटर या देशी घी-

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    100 ग्राम कॉर्न को उबालकर पका ले

  2. 2

    बाकि बचे कॉर्न और टमाटर को मिक्सी में पीस लें,छान दे छन्नी से

  3. 3

    , मैदा को पानी में घोलकर छन्नी से छानकर इसमें डाल दें और उबलने के लिए चढ़ा दें,बचा कॉर्न को डाल दें

  4. 4

    उबाल आने पर इसमें नमक स्वादानुसार और चीनी को डालकर उबालें, फिर इंडक्शन से उतार लें

  5. 5

    गर्म गर्म कप में डालकर उपर से काली मिर्च पाउडर और बटर डालकर परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
शशि केसरी
पर
U.P

Similar Recipes