गालिॅक ब्रेड(Garlic bread recipe in Hindi)

Priyanka Bhadani
Priyanka Bhadani @priya_91318
हैदराबाद
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटा 20 मिनट
4 लोग
  1. 2 कटोरीमैदा
  2. 2 बड़े चम्मचमक्खन
  3. 1 चम्मचखमीर
  4. 2 चम्मचओरिगैनो
  5. 2 चम्मचदूध पाउडर
  6. 2क्यूब चीज़
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चम्मचचीनी
  9. 10-12लहसुन की कलियाॅ बारीक कटी हुई
  10. 1 चम्मचरिफाइंड
  11. 2 चम्मचमक्की का आटा

कुकिंग निर्देश

2 घंटा 20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आधा कप गुनगुने पानी मे एक छोटी चम्मच चीनी और खमीर डाले और पन्द्रह मिनट के लिए अलग रखे।खमीर बन जाएगा।

  2. 2

    अब खमीर बन जाने पर एक बर्तन ले इसमे दो कटोरी मैदा डाले अब इसमे एक चम्मच ओरिगैनो,नमक,दूध पाउडर,एक चम्मच बारीक कटा लहसुन और एक चम्मच मक्खन डाल कर अच्छी तरह मिला ले।बीच मे जगह बनाकर खमीर का मिश्रण डाले।

  3. 3

    अब अच्छी तरह मिलाकर गूथ दे।एक छोटा चम्मच तेल ऊपर लगाकर दो घंटे के लिए ढक कर गरम जगह पर फूलने के लिए छोड़ दे।

  4. 4

    अब ओवन को 180 डिगी पर गरम करे।अब एक लोई लेकर मक्की का आटा लगाकर बेले।चीज़ को कददूकस कर उसमे बचा हुआ बटर,बारीक कटा लहसुन, ओरिगैनो मिलाकर बेले हुए लोई के अंदर फैलाए।अब आधा बंद करे।

  5. 5

    ऊपर मक्खन और ओरिगैनो लगाए।चाकू से कट लगाए।

  6. 6

    चिली फ्लेक्स लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए बेक करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priyanka Bhadani
Priyanka Bhadani @priya_91318
पर
हैदराबाद

Similar Recipes