गार्लिक ब्रेड स्टिक्स (Garlic bread sticks recipe in hindi)

Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 mins
2 servings
  1. 1+1/2 कप मैदा
  2. 1 छोटी चम्मच नमक
  3. 1 छोटी चम्मच चीनी
  4. 1/2 कप दही
  5. 1/4 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
  6. 1 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर
  7. 4 छोटी चम्मच ओरिगैनो
  8. 50 ग्राम मक्खन
  9. 7-8लहसुन की कली
  10. 50 ग्राम चीज़

कुकिंग निर्देश

30-40 mins
  1. 1

    सबसे पहले मक्खन को पिघला लें और उसमें 5 - 6 लहसुन की कली घिस कर, मिलाकर, गार्लिक बटर तैयार कर लें ।

  2. 2

    फिर मैदे में चीनी, नमक, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और दही डालकर मिला लें ।

  3. 3

    फिर उसमें 2-3 लहसुन की कली का पेस्ट और पानी मिलाकर मुलायम आटा गूंथ लें ।

  4. 4

    फिर उसमें एक छोटी चम्मच गार्लिक बटर और एक छोटी चम्मच ओरिगैनो डालकर अच्छे से मिलाए ।

  5. 5

    फिर उसका दो भाग कर लें और 5 मिनट ढक कर छोड़ दें । फिर लोई को सूखे मैदे की मदद से बेल लें । बहुत मोटा या बहुत पतला ना बेले ।

  6. 6

    फिर उसमें बीच में चीज़ काट कर रखें और दो छोटी चम्मच करीब ओरिगैनो डाले । फिर चारो ओर हल्का सा पानी लगाए और उसे हॉफ फोल्ड कर लें ।

  7. 7

    हाथ से कोनों को अच्छे से दबा दें ताकि चीज़ बाहर ना निकले । ऊपर भी थोड़ा सा दबाए ताकि चीज़ फैल जाए ।

  8. 8

    फिर चाकू से उस पर कट लगाए । फिर ब्रश की मदद से ऊपर गार्लिक बटर लगाए और माइक्रोवेव में बेक करें जब तक ब्राउन रंग का ना हो जाए ।

  9. 9

    फिर उस पर गार्लिक बटर लगाए और ओरिगैनो डाले और 5 मिनट ढक कर छोड़ दें ।

  10. 10

    लीजिए गार्लिक ब्रेड स्टिक्स तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
पर

Similar Recipes