क्रिस्पी पेरी पेरी फ्लेवर्ड समोसे

Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania) @cook_22981212
गुरुग्राम
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
4,5 सर्विंग
  1. 250 ग्रामआलू
  2. 1/2 छोटा चम्मचसाबुत भुना जीरा
  3. 1/2 छोटा चम्मचसाबुत भुना सौंफ
  4. 1/2 छोटा चम्मच भुना साबुत धनिया
  5. 2-3हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1/2 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  7. 1अदरक छोटा टुकड़ा
  8. 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1 बड़ा चम्मचपेरी पेरी मसाला
  11. 50 ग्रामपनीर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसार तेल
  14. आवश्यकतानुसार घी मोयन के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    समोसा बनाने के लिए मैंने आलू लिए है जिन्हे उबालकर मैंने छोटे टुकड़ो में तोड़ लिया है

    साबुत सौंफ, जीरा और साबुत धनिया को तवे पर भूनकर हरी मिर्चअदरक और नमक के साथ ग्राइंडर में डालकर पीस लेगे

  2. 2

    मसाले को पीस कर एक कटोरी में पलट लेंगे

    एक छोटे चममच गरम मसाला लेंगे

    आधा चम्मच अमचूर पाउडर, पेरी पेरी मसाला
    छोटे टुकड़ो में पनीर को काट लेंगे, पिसे हुए मसाले, कश्मीरी मिर्च,अमचूर गरम मसाला और हरा धनिया कटा हुआ लिया है

  3. 3

    सभी मसालों को मैंने आलू में मिक्स कर दिया है हरा धनिया भी डाल दिया है पनीर को आलू में नहीं मिलाया है पनीर के एक या दो पीस लेकर आलू के समोसे में स्टफ कर देंगे

    अब एक कड़ाई में ऑलिव ऑयल डाल कर गरम करेंगे और आधा चम्मच सौंफ डालकर भूनेंगे

    और अब कड़ाई में आलू डालकर लगभग 5मिनट तक फ्राई करेंगे और गैस बंद कर देंगे

  4. 4

    मैदा लेंगें एक चम्मच अजवाइन हाथ से मसलकर डालेंगे

    मोअन के लिए घी या ऑलिव ऑयल लेंगें

    अब मैदा में नमक मिलाकर गुनगुने पानी से गूंद लेंगें मैदा को ज्यादा नहीं गूंदना है

    मैदा को एक गीले कपड़े या पोलिथीन में रखे 20 मि रेस्ट करने के लिए

    20 मि बाद लोईयां बना लेंगें

  5. 5

    इस तरह लम्बा बेलकर बीच से काट कर दो भाग कर देंगे

    एक चम्मच मैदा और थोड़ा पानी मिला कर घोल बना लेंगें इस घोल को किनारों पर लगाकर स्टेप बाई स्टेप इस तरह फोल्ड करेंगे

  6. 6

    समोसे भरने के बाद किसी साफ कपड़े से ढक देंगे

    कड़ाई में घी या तेल डालकर धीमी आंच में तलेंगे

    एक प्लेट पर निकाल लेंगें

    समोसे बनकर तैयार है इसे आप इमली की मीठी चटनी या हरी चटनी के साथ परोस सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
पर
गुरुग्राम
मुझे खाना खाना और बनाना बहुत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes