पंजाबी ब्लैक मसाला समोसा(punjabi black masala samosa recepie in hindi)

Ruby K
Ruby K @ruby

पंजाबी ब्लैक मसाला समोसा(punjabi black masala samosa recepie in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
3 log
  1. 2 कपमैदा
  2. 3 चम्मचऑयल मोयन के लिये
  3. ऑयल तलने के लिए
  4. 5आलू छोटे उबले और छिले हुए
  5. 3काली मिर्च, 3 लौंग, 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी,
  6. 1/2 चम्मचसौंफ, 1 तेज पत्ता, चौथाई चम्मच जीरा
  7. 1 कपपुदीना पत्ती
  8. 1/2 कपधनिया पत्ती
  9. 2-3हरी मिर्च
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1 चम्मचचाट मसाला
  13. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    मैदा मे मोयन और नमक डालकर कड़क मीडियम आटा गूँथ लें. आलू उबालके छील लें.

  2. 2

    सभी सूखे मसाले भूनकर पीस लें. पुदीना, धनिया और हरी मिर्च का पेस्ट बना लें.

  3. 3

    पैन मे 2 चम्मच तेल डालकर सूखे पिसे मसाले भूनें. अब पुदीना पेस्ट डालकर 2 मिनट भूनें. आंच धीमी रखें. अब चाट मसाला, गरम मसाला, मिर्च पॉउडर और स्वादानुसार नमक डालें. आलू डालकर अच्छे से मिक्स करें. मिश्रण एक साइड रख कर थोड़ा ठंडा होने दें.

  4. 4

    मैदे की लोई बनाकर थोड़ा लम्बा बेल लें. अब बिली हुई रोटी बिच मे से काटें. कोन की शेप बनाकर आलू का मिश्रण भरें. और समोसे का आकार देकर पानी की मदद से समोसा बंद कर दें.

  5. 5

    तेल गरम करें. तेल बहुत ज़्यादा गर्म नहीं होना चाहिए. अब उसमे धीमी आंच पर समोसे सुनहरे होने तक तलें.

  6. 6

    गरमा गरम पंजाबी ब्लैक मसाला समोसे सॉस और चटनी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruby K
Ruby K @ruby
पर

कमैंट्स

Similar Recipes