फोसाकिआ ब्रेड (focaccia bread recipe in Hindi)

Uzma Khan
Uzma Khan @cook_9248551

#chatpati कद्दूकस पोटैटो गन पाउडर फोकेशिया ब्रेड
एक बहुत ही स्वादिष्ट और इन्नोवेटिव रेसिपी है, फोकेशिया ब्रेड एक इटालियन पिज़्ज़ा की ही तरह की ब्रेड है जिसे मैंने कुछ चेंज करके इंडिया की चटपटी रेसिपी बनाने का प्रयास किया और मेरे घर में सबको बहुत पसंद आया।

फोसाकिआ ब्रेड (focaccia bread recipe in Hindi)

#chatpati कद्दूकस पोटैटो गन पाउडर फोकेशिया ब्रेड
एक बहुत ही स्वादिष्ट और इन्नोवेटिव रेसिपी है, फोकेशिया ब्रेड एक इटालियन पिज़्ज़ा की ही तरह की ब्रेड है जिसे मैंने कुछ चेंज करके इंडिया की चटपटी रेसिपी बनाने का प्रयास किया और मेरे घर में सबको बहुत पसंद आया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 mins
4 सर्विंग
  1. गन पाउडर बनाने के लिए,
  2. 1 चम्मच ज़ीरा
  3. 1 चम्मच धनिया के दाने
  4. 1 चम्मच सौंफ
  5. 2कश्मीरी मिर्च
  6. 2 बड़े चम्मचमक्खन
  7. आवश्यकतानुसारधनिया के पत्ते
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 2हरी मिर्च कटी हुई
  10. 1 बड़ा चम्मचनींबू का रस
  11. 1 छोटा चम्मचकबाब का मसाला
  12. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  13. 1 बड़ा चम्मचचिल्ली फ्लैक्स
  14. 1 छोटा चम्मचचाट मसाला
  15. 1बड़ा कप कद्दूकस किया हुआ आलू
  16. 1/2 कपचीज़
  17. 11/2 बड़ा चम्मचटोमेटो केचप
  18. ब्रेड बनाने के लिए,
  19. 11/2 कप मैदा+ सूखा बेलने के लिए
  20. 11/2 चम्मचयीस्ट
  21. 1/2 चम्मच नमक
  22. 11/2 चम्मचचीनी
  23. 1 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

35 mins
  1. 1

    एक गर्म पैन में गन पाउडर का मसाला डालकर भून लें और जब ये अच्छे से भून जाए तब इसे मिक्सर के जार में डालकर पाउडर बना लें

  2. 2

    दूसरी तरफ एक बर्तन में 1/2 कप पानी गुनगुना करके उसमें चीनी और यीस्ट डालकर थोड़ी देर के लिए झाग आने के लिए छोड़े दें

  3. 3

    झाग आने के बाद इस मिश्रण को मैदे में डालें, मैदे में चीनी डालकर आटा गूंथ लें, तेल लगाकर और ढककर 45mins के लिए रख दें

  4. 4

    जब आटे का साइज दुगना हो जाये तब इसे प्लेटफार्म पर निकाल कर हाथ में थोड़ा तेल लगाकर मसाला मसाला कर गूंथे, और थोड़ा सूखा आटा डालकर इसे फैला लें, अब इस आटे को पहले से तेल लगी बेकिंग प्लेट में रखें और इसके ऊपर हल्के हाथ से उँगलियों से थोड़ी थोड़ी दूर पर निशान बनाये

  5. 5

    एक बर्तन में कद्दूकस किया हुआ आलू ले, इसमें 1 चम्मच बटर, नींबूका रस, तैयार गन पाउडर, कसूरी मेथी, कटी हुई हरी मिर्च, कुछ धनिया के पत्ते, चिल्ली फ्लैक्स, कबाब मसाला और थोड़ी से कसूरी मेथी डालकर मिक्स कर लें

  6. 6

    अब फैलाये हुए आटे के ऊपर थोड़ा बटर और टोमेटो केचप फैला दें, इसके ऊपर गन पाउडर और कद्दूकस आलू का तैयार मिश्रण डाल दें और इसे पहले से गरम ओवन में 20-25 min के लिए बेक करें

  7. 7

    अब बेक ब्रेड को निकाल कर इसके ऊपर चीज़, चिल्ली फ्लैक्स और थोड़ा चाट मसाला और बटर डालकर फिर से चीज़ के मेल्ट होने तक बेक करें

  8. 8

    अब इसे निकाल कर ऊपर से धनिया डालकर हल्का सा ठंडा होने के बाद पीस काटे और चाय के साथ सर्व करें, आपकी चटपटी रेसिपी खाने के लिए तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Uzma Khan
Uzma Khan @cook_9248551
पर

Similar Recipes