हनी चिली पोटैटो (Honey chilli potato recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#Feb1
आज मैने हनी चिली पोटैटो एकदम ही नए अंदाज़ मे बनाया है सब फ्रेंच फ्राई बनाके फिर हनी चिली पोटैटो बनाते है पर मैने फ्लेवर फूल बनाया है आप भी ट्राय करे बहॉट टेस्टी बनता हैं

हनी चिली पोटैटो (Honey chilli potato recipe in Hindi)

1 कमेंट

#Feb1
आज मैने हनी चिली पोटैटो एकदम ही नए अंदाज़ मे बनाया है सब फ्रेंच फ्राई बनाके फिर हनी चिली पोटैटो बनाते है पर मैने फ्लेवर फूल बनाया है आप भी ट्राय करे बहॉट टेस्टी बनता हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 सर्विंग
  1. आलू बॉल्स बनाने के लिए:--
  2. 5मीडियम साइज़ के आलू
  3. 4-5हरी मिर्च
  4. 2-3हरी लाल मिर्च
  5. 8-10कली लहसुन की
  6. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  7. 3 चमचफ्रेश ऑनियान
  8. 2 चमचहरा धनिया
  9. 2-3 चमचकॉर्नफ्लोर
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार फ्राई करने के लिए ऑयल
  12. स्लरी बनाने के लिए :--
  13. 3 चमचकॉर्नफ्लोर
  14. 1/4 चमचकाली मिर्च
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. सॉस बनाने के लिए:--
  17. 3 चमचऑयल
  18. आवश्यकतानुसार अदरक,लहसुन ओर हरी मिर्च की पेस्ट
  19. 1 छोटाप्याज
  20. 1/2टमाटर
  21. स्वाद अनुसारनमक
  22. 1 चमचटोमेटो सॉस
  23. 2 चमचरेड चिली सॉस
  24. थोड़ा सा पानी
  25. 2छोटी चमच हनी
  26. 1 चमचफ्रेश अनियन
  27. 2 चमचतील

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले अदरक,लहसुन ओर हरी मिर्च को कुट ले टमाटर, प्याज, फ्रेश ऑनियन,ओर हरी लाल मिर्च को काट ले ओर आलू को कूकर मे 2 विसल ले के उबले कर ले

  2. 2

    अब आलू के छिलके निकाल कर उसे कद्दूकस कर ले ओर उसमे नमक डाले

  3. 3

    अब उसमे अदरक,लहसुन ओर हरी मिर्च जो कूट कर रखी है उसमे से आधी डाले,हरी लाल मिर्च,फ्रेश ऑनियन,ओर हरा धनिया डाल कर मिक्स करे अब उसमे कॉर्नफ्लोर डाले ओर मिक्स करके आटे की तरह गुथ ले

  4. 4

    अब एक बाउल मे कॉर्नफ्लोर ले ओर उसमे नमक ओर काली मिर्च डाल कर पानी डाले ओर मिक्स करके पतली स्लरी बनाए

  5. 5

    अब आलू के छोटे छोटे बॉल्स बना ले ओर स्लरी में डाल कर गरम ऑयल मे फ्राई कर ले ओर एक प्लेट में निकाल ले

  6. 6

    अब सॉस बनाने के लिए एक कड़ाई मे ऑयल गरम करे ओर अदरक,लहसुन ओर मिर्च को कूट कर रखा था वो डाले ओर प्याज़ ओर हरी लाल मिर्च डाल कर सोते करे

  7. 7

    अब उसमे टमाटर ओर फ्रेश ऑनियन डाल कर 2 मिनिट के लिए सोते करे ओर उसमे जो कन्फ्लोर की स्लरी बची है वो ओर पानी डाल कर मिक्स करे

  8. 8

    अब उसमे रेड चिली सॉस ओर टोमेटो सॉस डाल कर मिक्स करे ओर 1 मिनिट पकाए बाद मे गेस बंध करके हनी डाले ओर मिक्स करे

  9. 9

    अब हमारा हनी चिली पोटैटो रेडी है अब सर्विंग प्लेट में निकाल कर ऊपर से फ्रेश ऑनियन ओर तील डाल कर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes