चाॅको हार्ट छैना मलाई सैंडविच/मलाई चाप

#Heart
मलाई चाप/ छैना मलाई सैंडविच एक प्रसिद्ध बंगाली मिठाई है जिसमें छैना के रसगुल्ले या चमचम में मावे और ड्राई फ्रूट्स के मिक्सचर की स्टफिंग की जाती है। इस वैलेन्टाइन सप्ताह में मैंने इस डिश में थोड़ा सा इनोवेशन किया है और इसे नाम दिया है चाॅको हार्ट छैना मलाई सैंडविच।जो बदलाव मैंने किए हैं उनमें से एक तो यह है कि इसे हार्ट शेप में बनाया है और दूसरा यह कि मैंने इसे कोको पाउडर डालकर चाॅकलेट फ्लेवर दिया है,तीसरा ट्विस्ट यह है कि सैंडविच की एक लेयर चाॅकलेट फ्लेवर और दूसरी लेयर केसर और इलायची फ्लेवर की है। मैंने मेरी इस इनोवेटिव रेसिपी को मेरी फैमिली को डेडिकेट किया है और इसे घर में सभी ने बहुत पसंद किया है । आप भी इसे बनाकर देखिए और बताइए कि आप को कैसी लगी? और हाँ कुकस्नेप करना मत भूलिएगा ।
चाॅको हार्ट छैना मलाई सैंडविच/मलाई चाप
#Heart
मलाई चाप/ छैना मलाई सैंडविच एक प्रसिद्ध बंगाली मिठाई है जिसमें छैना के रसगुल्ले या चमचम में मावे और ड्राई फ्रूट्स के मिक्सचर की स्टफिंग की जाती है। इस वैलेन्टाइन सप्ताह में मैंने इस डिश में थोड़ा सा इनोवेशन किया है और इसे नाम दिया है चाॅको हार्ट छैना मलाई सैंडविच।जो बदलाव मैंने किए हैं उनमें से एक तो यह है कि इसे हार्ट शेप में बनाया है और दूसरा यह कि मैंने इसे कोको पाउडर डालकर चाॅकलेट फ्लेवर दिया है,तीसरा ट्विस्ट यह है कि सैंडविच की एक लेयर चाॅकलेट फ्लेवर और दूसरी लेयर केसर और इलायची फ्लेवर की है। मैंने मेरी इस इनोवेटिव रेसिपी को मेरी फैमिली को डेडिकेट किया है और इसे घर में सभी ने बहुत पसंद किया है । आप भी इसे बनाकर देखिए और बताइए कि आप को कैसी लगी? और हाँ कुकस्नेप करना मत भूलिएगा ।
कुकिंग निर्देश
- 1
सबसे पहले दूध से छैना बनाकर थोड़ा-सा रेस्ट के लिए रख दें ।
- 2
- 3
अब एक प्लेट में छैना को निकालकर फैला लें।
- 4
हथेली से मसल मसल कर नरम कर लें और अच्छी तरह से फेंट लें ताकि छैना चिकना और हल्का हो जाए। इसमें 8-10 मिनट लगेंगे। इसका डो जैसा तैयार हो जाएगा जिसके 2 भाग कर लें।
- 5
एक भाग में कोको पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें और 2-3 मिनट तक फेंटकर चाॅकलेटी डो तैयार कर लें।
- 6
छैना के दूसरे भाग में मैदा मिला लें (यदि आपको डो बहुत साॅफ्ट और ऑयली लग रहा हो तो) और 2-3 मिनट तक फेंटकर डो तैयार कर लें। दोनों तरह के छैना लेयर के लिए डो तैयार है।
- 7
शक्कर में पानी डालकर गैस पर रख दें ताकि शक्कर पूरी तरह से घुल जाए। फिर इसमें इलायची पाउडर और केसर भी डाल दें और इसके 2 भाग कर लें । इन्हें धीमी आंच पर गैस पर रख दें ताकि जब तक छैना हार्ट बनें तब तक चाशनी में उबाल आ जाए।
- 8
अब एक पाॅलीथीन लेकर छैना के चाॅकलेटी डो को उसके ऊपर रखें और हल्के हाथों से दबाकर मोटा सा फैला लें। हार्ट शेप कुकी कटर की मदद से हार्ट शेप में काट लें।इसी प्रकार सफेद डो से भी हार्ट तैयार करें।
- 9
चाशनी में उबाल आने लगे तो एक भाग में चाॅकलेटी छैना हार्ट तथा दूसरे भाग में चुटकी भर पीला रंग डालकर मिलाएं और सफेद हार्ट डालें और दोनों बरतनों को ढाँककर रख दें ।
- 10
गैस की आँच को इतना रखें कि चाशनी में हमेशा उबाल आती रहे।
- 11
10-12 मिनट तक छैना हार्ट्स को चाशनी में उबाल लें। बीच बीच में बरतन को हिलाते जाएँ ताकि हार्ट्स अच्छी तरह चाशनी पी लें।यदि चाशनी गाढ़ी हो रही हो तो थोड़ा-सा (लगभग 1/2 -1 कप) पानी मिला लें। 10-12 मिनट बाद गैस बंद कर दें ।आप देखेंगे कि इनका साइज़ बढ़कर दोगुना हो गया है। 1-2 घंटे के लिए इन्हें चाशनी में ही ठंडा होने के लिए रख दें । छैना हार्ट बनकर तैयार हैं। जब यह ठंडे हो जाएँ तो 1-2 घंटे बाद इन्हें निकाल कर एक जाली पर 30-40 मिनट के लिए रख दें ताकि अतिरिक्त चाशनी निकल जाए।
- 12
अब मावे में केसर वाला दूध, शक्कर, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छे से मिला लें। स्टफिंग तैयार है।
- 13
अब एक सफेद/पीला छैना हार्ट लेकर उस पर अच्छे से स्टफिंग फैला दें और चाॅकलेटी छैना हार्ट को उसके ऊपर रख दें। फिर थोड़ी- सी स्टफिंग चाॅकलेटी हार्ट के ऊपर रखकर उस पर पिस्ता बादाम की कतरन, चेरी और केसर के धागे से सजाएं। इसी प्रकार से सारे हार्ट्स तैयार कर लें और सेट होने के लिए फ्रिज़ में रख दें ।
- 14
पेपर कप पर रखकर सर्व करें ।
- 15
तो लीजिए तैयार है मेरी वेलेन्टाइन स्पेशल इनोवेटिव रेसिपी चाॅको हार्ट छैना मलाई सैंडविच/मलाई चाप। आपने क्या बनाया है?
कुकस्नैपस
आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !
Similar Recipes
-
छैना मलाई सैंडविच (chena malai sandwich recipe in Hindi)
#ebook2021 #week2 एंजेल हार्ट छैना मलाई चाॅप/यह एक बंगाली मिठाई है ,जो सामान्यतः चौकोर या ओवल शेप के छैना रसगुल्ले/चमचम में मावे की स्टफिंग कर के बनती है।आज मैंने हार्ट शेप के छैना में मावा मलाई की स्टफिंग भरकर एंजेल हार्ट छैना मलाई सैंडविच चाॅप बनाई है,जिसका स्वाद जब आप चखेंगे तो कभी भूल नहीं पाएंगे।मैंने सफेद रंग के हार्ट होने के कारण इसे एंजेल हार्ट छैना मलाई चाॅप/सेन्डविच नाम दिया है।चलिए बनाते हैं बेहद ही स्वादिष्ट मिठाई एंजेल हार्ट छैना मलाई चाॅप। Vibhooti Jain -
मलाई सैंडविच चाप (malai sandwich chaap recipe in Hindi)
मलाई सैंडविच, रसमलाई, रसगुल्ला आदि सब को बहुत पसंद आती है। यह मिठाइयों मुंह में डालते ही खुल जाती हैं। यह बहुत ही सॉफ्ट होती है।बंगाली मिठाई में जो क्रीम होता है वो इस मिठाइयों का स्वाद और बढ़ा देता है।छैना में मावा मलाई की स्टफिंग भरकर बनाई छैना मलाई सैंडविच चाप का स्वाद कभी भूल नहीं पाएंगे।#ebook2020#state4#westbengal#auguststar#kt#india2020 Sunita Ladha -
केसरिया राजभोग (kesariya rajbhog recipe in Hindi)
#bp2022यह एक सरल और क्लासिक बंगाली मिठाई है।राजभोग स्वीट की बनावट और पैटर्न रसगुल्ला रेसिपी के समान है,बस रंग और ड्राई फ्रूट्स की स्टफिंग में अंतर होता है। इसके अलावा पनीर आधारित यह मिठाई आमतौर पर राजाओं के लिए और त्यौहारों के दौरान तैयार की जाती थी इसलिए अन्य बंगाली मिठाई की तुलना में आकार में यह बड़े होते हैं और राज भोग स्वीट के रूप में प्रसिद्ध हैं।आज मैंने पहली बार यह स्वीट बनाई है और इसमें केसर मिला कर केसरिया राजभोग बनाया है। तो चलिए देखते हैं कि मैंने इसे कैसे बनाया है। Vibhooti Jain -
मावा जलेबी (mawa jalebi recipe in Hindi)
#prमावा जलेबी मध्य प्रदेश की एक मशहूर मिठाई है ,जो खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है और बनाने में आसान।पारंपरिक रूप से इसे रक्षाबंधन, दीपावली जैसे त्यौहारों पर बनाया जाता है,परन्तु मेरी मम्मी इसे हमारी डिमांड पर कभी भी बना देती हैं। मैं मध्य प्रदेश की निवासी हूँ और आज मैं आपके साथ इसी खास पारंपरिक रेसिपी को शेयर कर रही हूँ । तो चलिए देखते हैं कि मैंने इसे कैसे बनाया है। Vibhooti Jain -
नो बेक चाॅकलेट बिस्कुट केक/एगलेस चाॅकलेट पुडिंग केक
#ebook2021 #week10केक को बनाने में अक्सर मेहनत और समय लगता है, पर यह केक घर पर बहुत ही आसानी से बन जाता है। यह कम समय और सामग्री से फटाफट तैयार हो जाता है। आप चाहें तो इसे लेफ्ट ओवर बिस्कुट के साथ भी बना सकते हैं। मैंने इसे पुडिंग की तरह लेयर दी हैं ,पर आप चाहें तो इसे सिम्पल चाॅकलेट गनाश का यूज़ करके बना सकते हैं। चाॅकलेट फ्लेवर से भरपूर यह आसान सा केक चाॅकलेट लवर्स के लिए एक ट्रीट होगा। तो चलिए देखते हैं कि मैंने इसे कैसे बनाया है। Vibhooti Jain -
मलाई चाप (malai chop recipe in Hindi)
#Tyohar जिस मिठाई का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाए वह है मलाई चाप।मीठी रसीली मलाई चाप बंगाली मिठाई की बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई है। इसको बनाना थोड़ा मुश्किल है पर थोड़े प्रयास और बारीकियों को ध्यान में रखकर बनाने से बहुत बढ़िया परिणाम सामने आता है शुरू करते हैं इसको बनाना Namrata Jain -
ब्रेड मलाई रोल (Bread malai roll recipe in hindi)
आज खाना खाने के बाद मन किया कुछ मीठा खाने का पर घर में कुछ मीठा था ही नहीं, जैसा कि हमारी कुकपैड टीम की डिमांड थी कि झटपट रेसिपी जो 30 मिनट से पहले बन जाए उसे बनाइए तो मैंने सोचा कि मैं क्यों ना ब्रेड मलाई रोल बनाया जाए क्योंकि यह बस 15 मिनट में बन जाने वाली रेसिपी है इसीलिए मैंने कुकपैड टीम के लिए यह रेसिपी बनाई है। यह खाने में बहुत ही सॉफ्ट और स्पोंजी है।#Auguststar#30Post 3... Reeta Sahu -
मलाई चॉकलेट सैंडविच (malai chocolate sandwich recipe in Hindi)
#sweetdishचोकलेट सैंडविच को मलाई और चॉकलेट के बैटर से तैयार करके सैंडविच टोस्टर में से क कर बनाया इनका टेस्ट केक की तरह है Urmila Agarwal -
प्योर पनीर/छैना के रसगुल्ले
#GA4 #Week6 #पनीररसगुल्ले,इलायची के स्वाद वाली चाशनी में डूबे हुए नरम और स्पंजी पनीर के गोले एक पारंपरिक बंगाली मिठाई है। इसे स्थानीय बोली में रोसोगोला के नाम से भी जाना जाता है और यह वास्तव में उड़ीसा की मिठाई है। इसे घर पर बनाना बहुत आसान है और बनाने के लिए दूध, नींबू का रस/सिरका और पानी की आवश्यकता होती है ।ताज़ा पनीर और चाश्नी में डूबकर बने इन मुलायम रसगुल्लों को आप बार-बार बनाना और खाना पसंद करेंगे। त्योहार के मौसम में आप भी इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं। Vibhooti Jain -
केसर वाली साबूदाना फिरनी (kesar wali sabudana firni recipe in Hindi)
#str#cookpad#cookpadindia#cookpadhindi#cookpadhindirecipes#admins#happysharadpurnima#my_veg_dishesआज आप सभी के साथ मैं शरद पूर्णिमा स्पेशल केसर वाली साबूदाना खीर की रेसिपी शेयर कर रही हूँ । वैसे तो यह एक लोकप्रिय मीठा है जिसे अक्सर उपवास और नवरात्रि आदि पर बनाया जाता है परन्तुमेरे मायके में दादी और मम्मी हमेशा से शरद पूर्णिमा पर यह खीर बनाया करती हैं और फिर रात में इसे छत पर रखकर बाद में खाया जाता है। यह 3-4 बेसिक इन्ग्रेडिएन्ट्स के साथ बन जाती है परन्तु इसमें फ्लेवर और ज़ायके के लिए केसर,इलायची, ड्राई फ्रूट्स वगैरह भी डाल सकते हैं। मैंने इन्हीं सामग्री के साथ इसे बनाया है। तो चलिए देखते हैं कि मैंने इसे कैसे बनाया है। Vibhooti Jain -
छैना संदेश (chena sandesh recipe in Hindi)
#Leftभाप से बनाया छैना संदेशआज मेरा 1 लीटर दूध फट गया था तो मैंने उसका बहुत अच्छा इस्तेमाल किया है उसी फटे दूध से बनाया छैना संदेश। Mamta Goyal -
छैना खीर
#NAVयह एक बंगाली डिश है और खीर में छोटे व्हाइट रसगुल्ले डालकर बनाते हैँ| Anupama Maheshwari -
छैना पायेश (chena payesh recipe in Hindi)
#auguststar#kt#ebook2020#state4#westbengal#post 3बंगाली स्वीट्स में छैना बहुत यूज किया जाता है।जितनी वैरायटी छैना की बंगाल में बनती है शायद ही पूरे भारतवर्ष में कहीं बनती हो। छैना पायस उसी में से एक ट्रेडिशनल मिठाई है जो छोटे छोटे रसगुल्ले बना कर बनाई जाती है।एक तरह से इसे रसगुल्ले और रसमलाई का मिक्स रूप कह सकते हैं। Parul Manish Jain -
मलाई पान (Malai paan recipe in Hindi)
#IZयह एक पारंपारिक मिठाई है , ज्यादातर ठण्ड के मौसम में बनाई जाती है । लखनऊ और बनारस में खासकर बनती है । एक बड़ी परात में दूध डालकर कण्डों की धीमी आंच पर करीब ७ - ८ घण्टों के लिए पकाया जाता है , दूध को बिल्कुल भी हिलाया नहीं जाता है । जब अच्छी तरह पकने के बाद दूध ठण्डा होता है तब उसकी ऊपर की सतह पर एक मोटी परत मलाई जम जाती है । मैंने इसको कढ़ाई में बनाने की कोशिश की है और उसमे काफी हद तक कामयाब भी रही हूँ Archana Bhargava -
हार्टी ब्रेड रसमलाई (hearty bread rasmalai recipe in Hindi)
#Heart वैलेंटाइन डे k लिए मैंने ब्रेड रसमलाई बनाई जो बहुत जल्दी बं जाती है।इसे मैंने हार्ट शेप में बनाया है। Parul Manish Jain -
मखाना साबूदाना खीर (makhana sabudana kheer recipe in Hindi)
#2022 #w7 #makhana#vrat #sweet #kheer व्रत में खाई जाने वाली सबसे आम रेसिपी जो बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है। आज मैं आपके साथ मेरी इस खीर की रेसिपी शेयर कर रही हूँ ।चलिए देखते हैं कि मैंने इसे कैसे बनाया है। Vibhooti Jain -
डबल स्टफ्ड "आम्र" मावा बाटी (Double stuffed "Aamra" mawa baati recipe in hindi)
#king post1आम फलों का राजा है और गर्मियों का मौसम आम के बिना अधूरा होता है । इस हफ्ते #king में आम ही मुख्य सामग्री था। बहुत सारी डिशेज़ के बारे में सोचा जैसे मैंगो केक, आम्रखण्ड,शेक ,आइसक्रीम, पन्ना, अचार, रबड़ी ,पेड़ा और भी बहुत सारी ,कि यह बनाई जाए या वो बनाई जाए।सभी लौंग यही सब बना रहे थे ।फिर एक ख्याल आया कि कुछ अलग करके देखा जाए । शुद्घ घी बनाया था और खोवा को देखकर सोच ही रही थी कि इस बार इससे क्या बनाऊँ,तभी ध्यान आया कि मुझे मावा बाटी ट्राई कर के देखना था (कुकपेड पर ही रेसिपी देखी थी) और यही पर आम पेड़ा बनाना भी देखा था। फिर दिमाग के घोड़े दौड़े और आम पेड़ा और मावा बाटी से इंस्पायर होकर मैंने बना डाली डबल स्टफ्ड "आम्र" मावा बाटी । बहुत टेस्टी बनीं हैं, देखने और खाने दोनों में। मन खुश हो गया जब घर में भी यह सब को पसंद आईं ।आप लौंग भी इसे आजमाकर देखिए और बताइए कि आप को कैसी लगी । Vibhooti Jain -
छैना पायेस(chenna payesh reicpe in Hindi)
#ga24#छैना पायेश एक लोकप्रिय पनीर मीठी रेसिपी है जिसे पनीर के गोले बनाकर जिसे मलाईदार दूध में डुबोया जाते है। छैना पेयेश बनाएं और अपनी अगली डिनर पार्टी के लिए डेजर्ट के रूप में परोसें और अपने मेहमानों को आश्चर्यचकित करें।जब मिठाइयों की बात आती है, तो बंगाली मिठाइयों के स्वाद को कोई नहीं हरा सकता। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई व्यक्ति बंगाली है या किसी अलग क्षेत्र से, बंगाली मिठाइयाँ हर किसी की पसंदीदा होती हैं। Madhu Jain -
पिस्ता मलाई सैंडविच (Pista malai sandwich recipe in hindi)
#दिवाली/ बंगाल की एक पारम्परिक मिठाई है,मेने छैने में घर का बना खोया डाला है,खोया को पिस्ता में मिक्स करके एक नया स्वाद दिया है, जो बहोत ही स्वादिष्ट लगता है। Safiya khan -
छैना पोडा (Chena Poda Recipe in Hindi)
#GA4#week16#Orissaदोस्तों! आज मैंने पहली बार ये छैना पोडा बनाया है जो ओड़िशा के प्रमुख डेजर्ट में से एक है। इसे जगन्नाथ जी को प्रसाद के रूप में भी अर्पित किया जाता है। आइए इसकी रेसिपी देखते हैं। Madhvi Srivastava -
केसर रबड़ी(kesar rabdi recipe in hindi
#RMW #JC #Week2 #केसररबड़ीकेसर रबड़ी उत्तर भारत की एक बहुत लोकप्रिय और प्रसिद्ध डिश है. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. इसे खाने के बाद डेजर्ट में लौंग खाना पसंद करते है. रबड़ी दूध से बनाई जाती है. इसे बनाने के लिए दूध जब तक उबालते है तब तक वह आधा ना हो जाये.इसे बनाने के लिए थोड़ा टाइम तो लगता है. पर जब यह बन जाती है तो इसे खाने में बहुत ही मजा आता है. रबड़ी सभी को पसंद आने वाली स्वीट डिश है. Madhu Jain -
मलाई रसगुल्ला
बंगाली मिठाई छेनार पायेश से प्रेरित.दूध की गाढ़ी खीर में डूबे रसगुल्ले बहुत ही स्वादिष्ट लगतें हैं. Shubha Salpekar Deshmukh -
केसर रबड़ी (Kesar Rabdi In Hindi)
#5केसर रबड़ी उत्तर भारत की एक बहुत लोकप्रिय और प्रसिद्ध डिश है. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. इसे खाने के बाद डेजर्ट में लौंग खाना पसंद करते है. रबड़ी दूध से बनाई जाती है. इसे बनाने के लिए दूध जब तक उबालते है तब तक वह आधा ना हो जाये. Diya Sawai -
भोग की खीर सिर्फ 10 मिनट में (bhog ki kheer recipe in hindi)
#sn2022#TTWकहते हैं कि सावन के महीने में भगवान शंकर को खीर का भोग जरूर लगाना चाहिए और खीर का सेवन भी करना चाहिए।हमारे दादी के घर जो यूपी में है वहां पर खीर का भोग भगवान शंकर को लगाया जाता है। उसी खीर की रेसिपी को मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं बस फर्क इतना है मैंने उसे थोड़े से ट्विस्ट के साथ बनाया है क्योंकि आजकल सबके पास टाइम की कमी है तो मैंने इसे बहुत ही झटपट तरीके से बनाया है ।अभी एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें, आशा है कि आप को यह बहुत पसंद आएगी। Mamta Shahu -
छैना पायेस(chenna payesh reicpe in Hindi)
#CHOOSETOBOOK#OC#WEEK1आज की मेरी रेसिपी बंगाल से है।ये छैना पायेस यानी कि पनीर की खीर है।ये बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होती हैं। बनाने में भी सरल है और जल्दी बन भी जाती है। इसका मैन इनग्रेडिएंट दूध ही है Chandra kamdar -
-
ऑरेन्ज फ्लेवर रसगुल्ले (orange flavor rasgulle recipe in Hindi)
#CookpadTurns4 #Theme1छैना के रसगुल्ले तो हम सभी खाते रहते हैं, परन्तु आज मैंने ऑरेन्ज फ्लेवर के रसगुल्ले बनाए हैं ।इसके लिए दूध से छैना बनाने के लिए मैंनें नींबू या सिरका के स्थान पर संतरे का उपयोग किया है ।पहली बार में ही ये बहुत अच्छे बने हैं तो मैंने सोचा कि इसकी रेसिपी आप लोगों के साथ शेयर की जाए । जिन्हें संतरे बहुत पसंद हैं उनके लिए तो यह किसी ट्रीट से कम नहीं है । तो पेश है आप सभी के लिए कम समय और सामग्री में आसानी से बनने वाली बंगाली मिठाई ऑरेन्ज फ्लेवर रसगुल्ले को बनाने की विधि । Vibhooti Jain -
स्वीट हार्ट देलिकासिस (sweet heart delicacies recipe in Hindi)
#vd2022इस वैलेंटाइन स्वीट हार्ट मे न गैस न कुकिंग न खोया न घी पर बहुत ही आसान से रेसिपी औऱ डिलीशियस इतनी की आप पहचान नहीं पाओगे की किस चीज़ की बनी है ये कमाल की रेसिपी कैसे बनी देखे तो जरा. Rita mehta -
छैनार पायेस (chenar payesh recipe in Hindi)
#wh#augआज की मेरी डीस बंगाल से है। यह पनीर की खीर है बंगाल में इसे छैना पायेस बोलते हैं। यह बहुत स्वादिष्ट होती है। और बच्चे भी इसे खाना पसंद करते हैं यहां मिठाई की दुकान में भी मिलती है और हम लौंग घर में भी बनाते हैं Chandra kamdar -
मिनी केसरिया रसमलाई (mini kesariya rasmalai recipe in Hindi)
#shiva इस बार शिवरात्रि के व्रत के लिए बनाते हैं मिनी रसमलाई,जो पूरी तरह शुद्ध और सात्विक है और घर पर बनी होने से हाइजिन भी है और ये इतनी टेस्टी बनी कि सबका पेट तो भरा लेकिन मन नहीं.... मैंने इसे छोटे साइज में बनाया है कि कोई भी एक बार में खा सकता है इसलिए इसे वन बाइट रसमलाई भी कहते हैं। इसे आप ना केवल व्रत के लिए बल्कि कभी भी बना सकते हैं। तो चलिए बनाते हैं मेरे साथ मिनी रसमलाई... Parul Manish Jain
More Recipes
कमैंट्स (12)