मूंग स्प्राउड हार्ट कबाब(Moong sproutsed heart shape chilla recipe in Hindi)

Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747

#heart
ये कबाब बहुत ही स्वादिष्ट और कुरकुरे बने हैं, जो बहुत ही आसानी से झटपट से बनकर तैयार हो जाते हैं

मूंग स्प्राउड हार्ट कबाब(Moong sproutsed heart shape chilla recipe in Hindi)

#heart
ये कबाब बहुत ही स्वादिष्ट और कुरकुरे बने हैं, जो बहुत ही आसानी से झटपट से बनकर तैयार हो जाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 1,1/2 कप मूंग स्प्राउड
  2. 1बारीक कटी प्याज
  3. 1छोटा टमाटर बारीक कटा
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 1बड़ा अदरक का टुकड़ा
  6. 1चुटकी हींग
  7. 1 चम्मच घर का मसाला
  8. 1चम्मच चाट मसाला
  9. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसारतलने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूंग स्प्राउड को मिक्सी जार में डाले, हींग, हरी मिर्च और अदरक को छीलकर काट कर डाले और दरदरा पीस लीजिए (2-3 चम्मच मूंग बचा ले)

  2. 2

    फिर एक बाउल में निकाल कर, कटी हुई प्याज, सजी मूंग, नमक स्वादानुसार और सारे मसाले डालकर मिलाए... और थोड़ा सा मिश्रण लेकर हाथों से दिल का आकार दीजिए

  3. 3

    इसी तरह से सारे हार्ट कबाब बनाकर तैयार कीजिए और एक कड़ाई में ऑयल डालकर गरम कर, हार्ट कबाब को दोनों तरफ से गोल्डेन, कुरकुरे होने तक शेक लीजिए

  4. 4

    गरम गरम स्वादिष्ट और कुरकुरे मूंग स्प्राउड हार्ट कबाब तैयार है दोस्तों चटनी या सॉस के साथ सर्व कीजिए और आनंद लीजिएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747
पर

Similar Recipes