हार्ट शेप पूरी - मसाला आलू (Heart Shape Poori - Masala Aloo recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

हार्ट शेप पूरी - मसाला आलू (Heart Shape Poori - Masala Aloo recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 लोग
  1. 2 कपआटा
  2. 1 टी स्पूननमक
  3. 2 टी स्पूनतेल
  4. तलने के लिए तेल
  5. आलू :
  6. 500 ग्रामआलू उबले हुए
  7. 4 टेबल स्पूनतेल
  8. 1-1 टी स्पूनजीरा, साबुत धनिया, मेथी दाना, अजवाइन
  9. 3-4सुखी लाल मिर्च
  10. 1/2 टी स्पूनहींग
  11. 1तेजपत्ता
  12. 5हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 1 टेबल स्पूनअदरक कद्दूकस किया हुआ
  14. 1बड़ा टमाटर कद्दूकस किया हुआ
  15. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  16. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  17. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  18. 1 टी स्पूननमक
  19. 1 टी स्पूनकाला नमक
  20. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  21. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  22. 1 टेबल स्पूनकसूरी मेथी
  23. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    आटे में नमक और तेल डालकर पूरी के लिए सख्त आटा गुंद ले। आटे को थोड़ी देर ढककर रखे।

  2. 2

    एक कड़ाई में तेल गरम करने रखे। उसमे जीरा, धनिया,मेथी अजवाइन डाले। अब सुखी लाल मिर्च और तेजपत्ता डाले। हरी मिर्च और अदरक डालकर थोड़ा भूने।

  3. 3

    अब टमाटर डालके तेल छूटने तक भूने। हरा धनिया को छोड़कर बाकी सारे मसाले और नमक डालकर एक मिनिट भूने।

  4. 4

    अब आलू का चुरा करके डाले और अच्छे से मिला लें। हरा धनिया डालकर मिला लें।

  5. 5

    आटे को मसल के 20 पेडे बनाले। पूरी बेल के मोल्ड से काट ले। गरम तेल में धीमी आंच पर पूरी तल ले।

  6. 6

    पूरी आलू के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes