आलू के पराठे,पापड़ और दही बड़े

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Np1
सुबह का नाशता बहुत हेलथी होना चाहिए। इसलिए मेरे आज आलू का पराठा और दही बड़ा और पापड़ बनाया है।

आलू के पराठे,पापड़ और दही बड़े

#Np1
सुबह का नाशता बहुत हेलथी होना चाहिए। इसलिए मेरे आज आलू का पराठा और दही बड़ा और पापड़ बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग ।
  1. 2 कपगेहूं आटा
  2. 4आलू उबले हुये
  3. 2हरी मिर्ची
  4. थोड़ा धनिया पत्ती
  5. 1 चमचनमक
  6. 1/2 चमचलाल मिर्ची पाउडर
  7. 1/4 चमचजीरा पाउडर
  8. आवश्यकतानुसार तेल
  9. 2पापड़

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले 2 कप आटे मे 1 चमच नमक और 1/4 चमच लाल मिर्ची डाल कर आटा गूथ ले और 1 चमच तेल से मल कर 10 मिनट रख ले ।

  2. 2

    फिर उबले आलू मे 1/2 चमच नमक,1/2 चमच लाल मिर्ची, 1/4 जीरा पीसा हुआ, 2 हरी मिर्ची, धनिया पत्ती डाल कर मिला ले ।

  3. 3

    अब 1 लोई ले और पूरी के जितना बेले फिर थोड़ा तेल लगाये और आलू का मसाला डाले फिल अच्छे से लपेट ले।

  4. 4

    और फिर पराठे को बेले।फिर गैस पर तवा गर्म करने रखे ।फिर पराठे को डाले औरदोनो तरफ से सेके।

  5. 5

    इस तरह सब पराठे बना ले ।और दही,पापड़ के साथ सर्व करे ।मैने दही बड़े बनाये थे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes