क्रीमी राजमा (Creamy rajma recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra

#Ga4 #week 21

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीराजमा
  2. 2प्याज
  3. 4-5टमाटर
  4. आवश्यकतानुसार अदरक लहसुन पेस्ट
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1"दालचीनी
  9. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  10. 4-5लौँग
  11. 1/4 चम्मचगर्म मसाला
  12. आवश्यकता नुसारतेल
  13. 100 ग्रामक्रीम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    राजमा को पहले साफ करलें फिर उसे धोकर पूरी रात भिगोकर रख दे अगले दिन उसे नमक डालकर कुकर मे 2 गिलास पानी डालकर उबाल दे चार पाँव वीसिल आने के बाद गैस बन्द कर दे कुकर ठँडा होने पर राजमा पलट दे। इसका पानी फेकना नही है क्योंकि इससे सारी पोष्टिकता होती है। 2 प्याज़ काट ले।

  2. 2

    उन्हें मिक्सर मे पीस ले लहसुन अदरक हरी मिर्च का भी पेस्ट बना लेअब कुकर मे तेल डालकर
    लौँग दालचीनी जीरा तडकाए अब प्याज़ डालकर भूनें 5मिनट करीब भूनने के बाद प्याज़ तेल छोड़ देगा तबतक टमाटर की प्युरी बना ले।

  3. 3

    प्याज भुनने के बाद उसमे हल्दी धनिया मिर्च डालेजब मसाला तेल छोड़ दे तो उसमें टमाटर प्युरी मिलाएं जब सब भुन जाए तो बायल राजमा मिलाएं अब अच्छे से मिक्स करके एक गिलास पानी डालकर फिर दो तीन वीसिल लगाए कुकर ठँडा होने पर कलछी से राजमा थोडा दबाएऔर 2-3 र्सविस स्पून क्रीम मिलाएं उसके बाद 1/4 चम्मच गर्म मसाला मिलाएं क्रीम मिलाने से इसका टैक्स्चर बहुत ही यम्मी आता है.।

  4. 4

    वाह क्या खुशबू आ रही है एक बार आप इसे र्टाई अवश्य करिएगा इसे नान रोटी या चावल के साथ क्रीम डाल कर गरम गरम खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
पर

Similar Recipes