क्रीमी राजमा (Creamy rajma recipe in hindi)

Meenakshi Bansal
Meenakshi Bansal @Meenu19688
Bulandshahr

#GA4
#week21 राजमा खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है हम चावल, रोटी ,पराठा किसी के साथ भी बना सकते हैं

क्रीमी राजमा (Creamy rajma recipe in hindi)

#GA4
#week21 राजमा खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है हम चावल, रोटी ,पराठा किसी के साथ भी बना सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपबॉयल्ड राजमा
  2. 5मीडियम टमाटर
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 1तेजपत्ता
  6. 4लौंग
  7. 1छोटी इलायची
  8. 1बड़ी इलायची
  9. 4काली मिर्च
  10. 1चुटकीहींग
  11. 1/4 टी स्पूनजीरा
  12. 1/4 टीस्पूनदालचीनी पाउडर
  13. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  14. 1/4 टीस्पूनहल्दी
  15. 11/2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  16. 3 टेबलस्पूनमलाई
  17. 1/2 टीस्पूनकसूरी मेथी
  18. 2 टेबलस्पूनदूध
  19. 1 टी स्पूननींबू का रस
  20. 1/4 टी स्पूनगरम मसाला
  21. आवश्यकतानुसार हरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    राजमा को ओवरनाइट थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर भिगो दें सुबह उसे अच्छे से धो कर कुकर में राजमा में थोड़ा सा पानी डालकर नमक व घी डालकर उबाल ले। टमाटर अदरक हरी मिर्च को अच्छे से साफ कर कर उसकी प्यूरी बना ले।

  2. 2

    फ्राई पैन में ऑयल गर्म करें उसमें सभी खड़े मसाले हींग और जीरा डालकर चलाएं उसमें अदरक कद्दूकस करके डाले।

  3. 3

    टमाटर की प्यूरी डायल कर चलाएं और उसमें सभी सूखे मसाले डालकर धनिया हल्दी लाल मिर्च मैं दालचीनी पाउडर डालकर टमाटर को अच्छे से भुने

  4. 4

    अब हम जाने पर उसमें मलाई ऐड करें टमाटर को भी छोड़ दो 5 मिनट चलाएं

  5. 5

    एक कटोरी में पानी व दूध को मिक्स करके राजमा में मिला दे टमाटर की पूरी को ऐड करे।

  6. 6

    राजमा में कसूरी मेथी डालकर मीडियम गैस पर पांच 7 मिनट खदकाए।

  7. 7

    ग्रेवी गाडी होने पर गैस बंद कर दें। नींबू का रस गरम मसाला हरा धनिया डालकर चलाएं गरमा गरम राजमा को चावल व रोटी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi Bansal
Meenakshi Bansal @Meenu19688
पर
Bulandshahr

कमैंट्स

Similar Recipes