बॉम्बे कराची हलवा (Bombay karachi halwa recipe in hindi)

Shobha Jain
Shobha Jain @sjain84

कराची हलवा बॉम्बे की एक बहोत प्रसिद्ध मिठाई है ये सिर्फ काम सामग्री से बनने वाली मिठाई है ये दिखने मे जितनी अच्छी खाने मे उतनी ही स्वाद होती है.

#hd2022

बॉम्बे कराची हलवा (Bombay karachi halwa recipe in hindi)

कराची हलवा बॉम्बे की एक बहोत प्रसिद्ध मिठाई है ये सिर्फ काम सामग्री से बनने वाली मिठाई है ये दिखने मे जितनी अच्छी खाने मे उतनी ही स्वाद होती है.

#hd2022

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 से 50 मिनट
4 से 6 लोग
  1. 1 कपकॉर्न फ्लोर
  2. 1 बड़ा कप चीनी
  3. 2 कपपानी
  4. 1/2 कपपिस्ता काजू
  5. 1/2 कपघी
  6. 1 चुटकीऑरेंज फ़ूड कलर

कुकिंग निर्देश

45 से 50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन मे चीनी और पानी ले और एक उबाल आने पर कॉर्न फ्लोर को थोड़े से पानी मे घोल का डाले और पकाते जाए.

  2. 2

    अब मिश्रण मे थोड़ा थोड़ा घी डाले और भुंटे जाए 25 मिनट भूनने के बाद इसमें कलर और काजू डाले और भुंटे जाए जब तक ये रबड़ की तरह ना हो जाए. जब ये घी छोड़ने लगे तब इसे एक ट्रे मे डाले फिर ऊपर से काजू और पिस्ता डाले.

  3. 3

    अब हलवे को सेट होने दे जब ये सेट हो जाए तब इसके पीस कट करें और सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shobha Jain
Shobha Jain @sjain84
पर
I love cooking ❤️❤️
और पढ़ें

Similar Recipes