तड़के वाली खिचड़ी (tadke wali khichdi recipe in Hindi)

Ramila
Ramila @cook_29067151
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचावल
  2. 1/2 कपदाल
  3. 2 चम्मचमूंग की दाल
  4. 3 चम्मचकाजू
  5. 2 चम्मचघी
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 चुटकीहींग
  8. स्वादनुसारनमक
  9. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  10. 6करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मुंग की दाल और चावल को आधे घंटे तक भिगो दें ।।फिर पानी गर्म करके उसके अंदर दाल और चावल डाले हल्दी और नमक की मिक्स करें ।फिर दाल चावल को सॉफ्ट होने तक पकाना है ।

  2. 2

    अभी तड़का देने के लिए घी गर्म करें फिर उसमें काजू, मुंग की पीली दाल, हरी मिर्च,सूखी लाल मिर्च नीम के पत्ते डालें।

  3. 3

    अभी धनिया पत्ती डाल के गरमा गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ramila
Ramila @cook_29067151
पर

Similar Recipes