कॉर्न चीज पिज़्ज़ा(corn cheese pizza recipe in hindi)

Nutan Devi
Nutan Devi @cook_29472004

कॉर्न चीज पिज़्ज़ा(corn cheese pizza recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50मिनट
4 सर्विंग
  1. 4पीस पिज़्ज़ा बेस
  2. 4 चम्मचमोयोनीज
  3. 4 चम्मचपिज़्ज़ा सॉस
  4. 2पीस प्याज
  5. 2पीस शिमला मिर्च
  6. 1/2 कपस्वीट कॉर्न उबले हुए
  7. 2 चम्मचबटर ग्रीस करने के लिए
  8. जरूरत अनुसार मोजरैला चीज क्रस किया हुआ
  9. जरूरत अनुसार चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो

कुकिंग निर्देश

50मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जियों को धो कर बारीक काट लें अब सभी सामग्री एक जगह रख लें

  2. 2

    अब पिज़्ज़ा बेस पर पिज़्ज़ा सॉस और मेयोनीज लगा लें।

  3. 3

    अब इसके ऊपर प्याज, शिमला मिर्च, कॉर्न और अपनी इच्छा अनुसार कम या ज्यादा चीज़ डाल दें। चीज़ डालने के बाद चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो पिज़्ज़ा के ऊपर स्प्रिंकल कर लें।

  4. 4

    अब एक प्लेट मे थोड़ा बटर लगा कर उसे ग्रीस कर लें और फिर उसमें सावधानी से त्यार पिज़्ज़ा रख दे अब गैस ऑन कर एक कड़ाही गर्म करे अब कड़ाही मे एक स्टेण्ड रखे और उसपे पिज़्ज़ा का प्लेट रख कर मीडियम आँच पर रखे

  5. 5

    अब ढककर कर 8-10 मिनट या फिर चीज़ मेल्ट होने तक या पिज़्ज़ा को क्रिस्पी हो जाने तक पकाएं अब 10 मिनट बाद पिज़्ज़ा को निकाल ले इसी प्रकार सभी पिज़्ज़ा तैयार करे

  6. 6

    पिज़्ज़ा को बाहर निकालने के बाद पिज़्ज़ा कटर से काट लें पिज़्ज़ा तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nutan Devi
Nutan Devi @cook_29472004
पर

Similar Recipes