अनियन कॉर्न पिज़्ज़ा(onion corn pizza recipe in hindi)

Parul
Parul @parulgarg

#wk
रविवार का मजा पिज़्ज़ा के साथ इंजॉय संडे विद पिज़्ज़ा

अनियन कॉर्न पिज़्ज़ा(onion corn pizza recipe in hindi)

#wk
रविवार का मजा पिज़्ज़ा के साथ इंजॉय संडे विद पिज़्ज़ा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मि
2लोग
  1. 2पिज़्ज़ा बेस
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1बड़ा प्याज
  4. 2 चम्मचस्वीट कॉर्न
  5. 2 चम्मचटोमेटोसोस
  6. 2 बड़े चम्मचमोजरेला चीज़
  7. आधी चम्मच ऑर्गेनोसिस
  8. आधी चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
  9. 2 चम्मचलहसुन की चटनी
  10. 1 कटोरीनमक बेक करने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मि
  1. 1

    सबसे पहले पिज़्ज़ा बेस पर अच्छे से लहसुन की चटनी लगाएं।

  2. 2

    आप एक चोडी तली के ढक्कन वाले पेन में एक कटोरी नमक डाल दें। उसके ऊपर कोई भी स्टैंड ऐसा रख दे जिस पर हमारी पिज़्ज़ा के लिए प्लेट आ जाए ।अब ढक्कन ढक दें और इस पेन को प्रिहीट होने दें ।अब हम अपने पिज़्ज़ा की तैयारी करते हैं जिससे प्रिहीट पैन में पिज़्ज़ा जल्दी और अच्छा बन जाएगा।

  3. 3

    अब उस पिज़्ज़ा पर टोमटो सॉस को चारों तरफ फैलाए।

  4. 4

    अब इस देश पर पहले स्वीट कॉर्न डालें ।उसके बाद शिमला मिर्च । अगर पसंद करते हैं तो आप टमाटर भी डाल ले फिर प्याज़ के बारीक स्लाइस किए हुए पीस भी बुरक दें।

  5. 5

    अब सबसे ऊपर मोजरेला चीज़ को बुरक दें इसकी मात्रा आपकी इच्छा पर निर्भर करती है अगर आपको ज्यादा चीज़ी पिज़्ज़ा पसंद है तो आप इसकी मात्रा बढ़ा दें। मैं अब इसके ऊपर थोड़ा सा ओरिगैनो और चिली फ्लेक्स भी डालती हूं । आप बाद में भी डाल सकते हैं मैं दोनों बार डालती हूं पहले भी और बाद में भी जिसे चीज़ में इनकी स्मेल अच्छे से आ जाए।

  6. 6

    अब सावधानीपूर्वक पिज़्ज़ा की प्लेट को गर्म प्रिहिट पैन मे रख दें । ढक्कन ढक दें।अब आप 15 मिनट का इंतजार करें।

  7. 7

    आपका यम्मी कॉर्न अनियन पिज़्ज़ा रेडी है। चिली फ्लेक्सऔर ऑरेगैनो डालकर सर्व करें ।धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul
Parul @parulgarg
पर

Top Search in

कमैंट्स

Similar Recipes