चिकन कोरमा (Chicken Korma Recipe in Hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr

#nv

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. चिकन मेरिनेट करने के लिए
  2. 1/2 किलोचिकन
  3. 2 बड़े चम्मचदही
  4. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 बड़ा चम्मचअदरक और लहसुन का पेस्ट
  6. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचनमक
  8. पेस्ट बनाने के लिए
  9. 1 बड़ा चम्मचघी
  10. 1 छोटा चम्मचजीरा
  11. 4–5 हरी मिर्च कटा हुआ
  12. 1/4 कपदही
  13. 2बड़े प्याज़ कटे हुए
  14. 7–8 काजू के टुकड़े
  15. 5–6 बादाम
  16. 2–3 हरी इलायची
  17. कोरमा यानि ग्रेवी बनाने के लिए
  18. 2 बड़े चम्मचघी
  19. 1–2 तेजपत्ता
  20. 1 बड़ा चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 1 बड़ा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  22. 1 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  23. 1 बड़ा चम्मचनमक या स्वादानुसार
  24. कटी धनिया पत्ती गार्निशिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चिकन को अच्छे से धोकर सारा पानी निकाल दें। अब मेरीनेशन की सारी सामग्री अच्छे में मिला कर ढंक कर कम से कम 1 घंटा अलग रखें।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें। जीरा डाल कर चटकाएं। हरी मिर्च और प्याज़ डालें। प्याज़ को लाल होने तक भूनिए। अब इसमें काजू, बादाम, इलायची मिला दें। गैस बंद कर दें।

  3. 3

    ठंडा होने पर इन सबको मिक्सी में दही के साथ बारीक पीस लें। उसी काढाई में और घी या तेल डाल कर गरम करें। तेज पत्ता,लौंग, इलायची डाल दें।

  4. 4

    अब उसमे चिकन डाल दें। थोड़ी देर फ्राई कर लें। तैयार किया हुआ पेस्ट डालें। थोड़ी देर में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक और धनिया पाउडर डाल कर मिलाएं। ढंक कर चिकन के गलने तक पकाएं। बीच बीच में चलाते रहें। थोड़ी देर बाद जब मसाला भुन जाए तब ग्रेवी के लिए हल्का सा पानी डालें।

  5. 5

    थोड़ी देर तक ढंक कर पकने दें। धनिया पत्ती भी डाल दें। बस हमारा चिकन कोरमा तैयार है।

  6. 6

    सादे चावल या रोटी के साथ सर्व करें।
    एंजॉय!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesChicken Korma