चटपटा चूड़ा नमकीन (chatpata chuda namkeen recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#mirchi
आप सभी को रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

चटपटा चूड़ा नमकीन (chatpata chuda namkeen recipe in Hindi)

#mirchi
आप सभी को रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामपेपर पोहा
  2. 100 ग्राममुरमुरा
  3. 100 ग्रामकॉर्न पोहा
  4. 100 ग्रामबेसन के सेव
  5. 1 कपमूंगफली
  6. 1 कपरोस्टेड चना दलिया
  7. 1/4 कपकाजू 2 टुकड़ों में
  8. 10-15सूखी लाल मिर्च
  9. 10-12हरी मिर्च बड़ी कटी हुई
  10. 1/2 कपकरी पत्ता
  11. 1 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1 टेबल स्पूनरेड चिली पाउडर
  13. 1 टेबल स्पूनसरसों/राई
  14. 1 टेबल स्पूनसौंफ
  15. 2 टेबल स्पूनचीनी
  16. 1 टी स्पूनसाइट्रिक एसिड
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सारी सामग्री को एकत्रित करें। पोहा और कॉर्न पोहा को छानकर साफ करें।

  2. 2

    अब एक कढ़ाही में पोहा को क्रिस्पी होने और हल्का कलर चेंज होने तक ड्राई रोस्ट करके किसी बड़े गहरे बर्तन में निकाल लें।

  3. 3

    अब कढ़ाही में तेल गरम करके इसमें कॉर्न पोहा को तल कर निकाल लें। अब इसमें मूंगफली,काजू और चना दलिया एक एक करके तलकर निकाल लें और पोहा में डालते जाएं।

  4. 4

    अब लाल मिर्च 1 मिनट के लिए तलें और निकालें।अब हरी मिर्च डालकर क्रिस्पी होने तक तलें और निकालें।अब करी पत्ता डालकर क्रंची होने तक तल कर निकाल लें और पोहा में डालते जाएं।

  5. 5

    अब एक्स्ट्रा तेल निकाल कर 2 टेबल स्पून तेल कढ़ाही में रहने दें।अब इसमें मुरमुरा और हल्दी पाउडर डालकर मुरमुरा k क्रंची होने तक भूनें और निकाल कर पोहा में डालें।

  6. 6

    अब कढ़ाही में 2 टेबल स्पून तेल गरम करके इसमें राई और सौंफ डालकर तड़काएं और रेड चिली पाउडर डालकर मिलाएं।अब इस मिक्सचर को पोहा में डालें।अब इसमें बेसन के सेव भी डाल दें।

  7. 7

    चीनी, नमक और साइट्रिक एसिड को मिक्सी में बारीक पीस लें और पोहा में डालें।अब हाथों से सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।

  8. 8

    ठंडा होने पर एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें।जब भी मन करे तब इस चटपटे चूड़े का आनंद लें।

  9. 9

    Note--- मसाले आप स्वाद के अनुसार काम या ज्यादा कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes