नमकीन पोहा (Namkeen Poha recipe in Hindi)

Annu Singh
Annu Singh @cook_20474271
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामपतला पेपर पोहा
  2. 1 कपमूंगफली दाना
  3. 3हरी मिर्च
  4. थोड़ा सा हरा धनिया
  5. 15-20करी पत्ते
  6. 1 टेबल स्पूनरिफाइन्ड ऑइल
  7. 1/2 स्पूनराई
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले करी पत्ते व धनिया पत्ती को धोकर रख लें। साथ ही हरी मिर्च को भी बारीक काट लें। पोहा भी साफ करें पर गीला न करें।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल डालकर गरम होने पर राई चटकाएं।फिर उसमें हल्दी पाउडर, हरी मिर्च,व करी पत्ता एक एक करके डालें।

  3. 3

    करी पत्ते के सिकने के बाद उसमें हरा धनिया डालकर उसे कुरकुरा कर लें।

  4. 4

    फिर इसमें मूँगफली दाना डालकर उसके सिकने तक पकायें।

  5. 5

    मूँगफली सिकने पर पोहा डाले व कुरकरा सिकने तक सेकें। व नमक डालें।

  6. 6

    डिब्बे में भरकर रखें। इसमें आप नमकीन सेव भी मिला सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Annu Singh
Annu Singh @cook_20474271
पर

कमैंट्स

Similar Recipes