मसाला इडली फ्राइड (masala idli Fried recipe in Hindi)

sarita kashyap
sarita kashyap @avisarita1987

#box#a
#ebook2021#week8

बहुत ही आसान और झटपट बने वाली रेसिपी इडली फ्राइड मसाला हल्का और खाने मजेदार इडली फ्राइड रेसिपी सुबह के नाश्ते में बनाने भी आसान है बहुत ही टेस्टी है

मसाला इडली फ्राइड (masala idli Fried recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#box#a
#ebook2021#week8

बहुत ही आसान और झटपट बने वाली रेसिपी इडली फ्राइड मसाला हल्का और खाने मजेदार इडली फ्राइड रेसिपी सुबह के नाश्ते में बनाने भी आसान है बहुत ही टेस्टी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2दही
  3. 1/4 चम्मचराई दाना
  4. 1/2नमक
  5. 1/2 चम्मचचीनी
  6. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  7. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  8. 1,2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. आवश्यकतानुसार बारीक कटा हुआ हरा धनियां
  10. 1/2मूंगफली दाना भुना हुआ
  11. 4,5करी पत्ता
  12. 1साबुत लाल मिर्च
  13. आवश्यकतानुसार बनाने के लिए तेल
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  17. स्वाद अनुसारनमक
  18. 1/2 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सूजी को एक बर्तन में डाल लें दही डाल कर मिला लें थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल बना लें 1/2 चम्मच चीनी,1/2 चम्मच नमक,1/2 चम्मच राई, मिला लें 10,15 के लिए रख दें

  2. 2

    15 मिनट बाद सूजी फुल जाएगी एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करने के लिए रख दें और छोटी-छोटी कटोरी ले कटोरी में तेल लगा लें अब सूजी के घोल को कटोरी में डाल दें और गरम पानी में बर्तन में रखें उपर से ढक दें 5,10 मिनट में इडली बन जाएंगी ऐसे ही सारी इडली बनाने लें

  3. 3

    इडली को छोटे-छोटे टुकड़े में काट लें एक पैन में तेल गरम करें और राई, कड़ी पत्ता और खड़ी लाल मिर्च डालें अब प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भूनें टमाटर और हरी मिर्च डालकर 3,5 मिनट तक पकाएं सभी मसाले डाल कर भून लें इडली डाले और मूंगफली दाना,हरा धनियां डाल कर 5,7मिनट तक भूनें हमारी इडली फ्राइड मसाला बन कर तैयार है गर्मा गर्म परोस

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sarita kashyap
sarita kashyap @avisarita1987
पर

Similar Recipes