सूजी की फ्राइड इडली (Suji ki fried Idli recipe in Hindi)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Jhansi

#rasoi
#bsc
सूजी को हल्का और सुपाच्य माना जाता इसलिए इससे बना हुआ ब्रेकफास्ट सेहत के लिए अच्छा माना जाता आज मैंने भी सूजी कि इडली बनाई. ये हल्का और बहुत ही अच्छा नास्ता है.।

सूजी की फ्राइड इडली (Suji ki fried Idli recipe in Hindi)

#rasoi
#bsc
सूजी को हल्का और सुपाच्य माना जाता इसलिए इससे बना हुआ ब्रेकफास्ट सेहत के लिए अच्छा माना जाता आज मैंने भी सूजी कि इडली बनाई. ये हल्का और बहुत ही अच्छा नास्ता है.।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
2-3लोगो के लिए
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपदही
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मचईनो पाउडर
  5. 1बारीक़ कटी प्याज़
  6. 1 छोटाशिमला मिर्च (कटी हुईं)
  7. 1हरी मिर्च कटी हुईं
  8. 1 चम्मचराई दाना
  9. 1-2 चम्मचसांबर मसाला
  10. 6-7पत्ते कड़ी पत्ते
  11. 3-4चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    सूजी की फ्रॉयड इडली बनाने के लिए हम सबसे पहले सूजी को दही और पानी के साथ भिगो कर 10मिनट के लिए ढककर रख देंगे।

  2. 2

    अब हम दूसरी तरफ प्याज़ और शिमला मिर्च को काटकर रख लेंगे.। 10मिनट बाद हम सूजी के घोल मे 1चुटकी नमक और 1चम्मच सूजी डालकर मिक्स करेंगे।

  3. 3

    अब इडली मोल्ड कीप्लेट्स मे तेल लगाकर चिकना कर लेंगे और उसमे सूजी का घोल डालकर 15मिनट के लिए तेज आंच मे पकने को रखेंगे.

  4. 4

    15-20मिनट बाद हम गैस बंद करके इडली को थोड़ा हो ने देंगे और ठंडा होने पर हम इडली को हाफ हाफ काट लेंगे.। अब गैस मे कढ़ाई मे तेल डालकर गरम करेंगे और उसमे राई दाना, कड़ी पत्ते, डालकर चटकायेंगे फिर साथ ही तेज आंच मे प्याज़ और शिमला मिर्च और हरी मिर्च डालकर चलाएंगे.

  5. 5

    अब हम इसमें कटी हुईं इडली डालकर इसमें सांबर मसाला, और नमक डालकर मिक्स करेंगे। लीजिये हमारी फ्राइड इडली तैयार हो गयी। सुबह या शाम को नास्ते के रूप मे बहुत अच्छी लगेगी।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

Similar Recipes