मैगी मसाला रैप (Maggi Masala Wrap recipe in hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#rg2
आज मैंने मैगी मसाला व्रैप बनाया है।जो बहुत ही टेस्टी लगती है।तवे पर बनाया है।आप भी एक बार जरूर से बनाये।मुजे कुक्सनेप करे।कि आपको यह रेसिपी कैसी लगी।

मैगी मसाला रैप (Maggi Masala Wrap recipe in hindi)

#rg2
आज मैंने मैगी मसाला व्रैप बनाया है।जो बहुत ही टेस्टी लगती है।तवे पर बनाया है।आप भी एक बार जरूर से बनाये।मुजे कुक्सनेप करे।कि आपको यह रेसिपी कैसी लगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 से 4 सर्विंग
  1. 4आलू उबला
  2. 6-7रोटी
  3. बटर आवश्यकता अनुसार
  4. 2प्याज़ औरलहसुन की पेस्ट
  5. 2मैगी मसाला पैकेट
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसारहरा धनिया कटा हुआ
  8. 1 टी स्पूनचिल्ली पलेक्स
  9. 1 टी स्पूनओरिगैनो
  10. अवशक्तानुसारबटर
  11. स्लरी के लिए
  12. स्वादनुसारनमक
  13. 1 टी-स्पूनमैदा
  14. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    कढाई में तेल डालकर गरम करने रखे।अब तेल गरम होने पर प्याज़ औरलहसुन की पेस्ट डाले।अब सोते करे।अब लाल मिर्च, हल्दी पाउडर डालें।अब आलू डालकर मिक्स करें।

  2. 2

    अब मेशर से आलू को मसाला लें।अब मिक्स कर ले।अब ठंडा होने दे।

  3. 3

    अब प्लेट में मैगी निकाले।अब आलू का मसाला डाले।अब चिल्ली फ्लेक्स, ओरिगैनो, मैगी मसाला,स्वादनुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।अब हरा धनिया डाले।मिक्स कर ले।

  4. 4

    अब मैदे में लाल मिर्च पाउडर, नमक डालकर स्लरी बना ले।

  5. 5

    अब रोटी को ले।एक तरफ आलू और मैगी का मसाला लगाए।अब स्लरी लगाए चारों तरफ।अब मैगी को चिपका दे।रोटी को फोल्ड करके।

  6. 6

    अब तवे को गर्म करें।गर्म होने पर तवे पर रोटी को डाले।अब बटर डालकर सेके।

  7. 7

    मैगी मसाला व्रेप बनकर तैयार है।आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes